वेलेंटाइन डे पर नहीं देखना चाहते रोमांटिक फिल्म, तो घर बैठे देखें अब तक की सबसे वॉयलेंट फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर की है ताबड़तोड़ कमाई

वेलेंटाइन डे पर अगर रोमांटिक फिल्मों के ऑप्शन से ऊब चुके हैं तो इस हफ्ते OTT पर कुछ नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जिन्हें आप घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वैलेंटाइन वीक की 7 ऐसी फिल्में जो आपके वैलेंटाइन वीक को और शानदार बना देंगी
नई दिल्ली:

वेलेंटाइन डे पर आपके पास सिनेमाघरों और ओटीटी पर देखने के लिए कई रोमांटिक फिल्में और वेब सीरीज मिल जाएंगी. लेकिन अब आप रोमांस के फैन नहीं हैं तो एक्शन और वॉयलेंट फिल्मों का भी ऑप्शन आपके लिए ओटीटी पर मौजूद है. दरअसल, ओटीटी पर 14 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करने वाली वॉयलेंट फिल्म दस्तक दे चुकी है, जिसने ना केवल दर्शकों को चौंका दिया था. बल्कि बॉक्स ऑफिस पर बजट से दोगुनी कमाई अपने नाम की थी. हम बात कर रहे हैं साउथ की मार्को की. 

मार्को- ये फिल्म 14 फरवरी 2025 को Sony LIV पर रिलीज होगी, इसमें उन्नी मुकुन्दं, मारको का किरदार निभा रहे हैं, इसी के साथ कबीर दुहन सिंह, युक्ति थरेजा, जगदीश, और रियाज खान जैसे एक्टर भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म में मारको जूनियर अपने भाई के कातिलों से बदला लेने अंडरवर्ल्ड में कदम रखता है, जहां उसकी मुलाकात खतरनाक लोगों से हो जाती है. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का बजट 30 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस में 51 करोड़ कमाए थे.

Dhoom Dham- इसके अलावा यामी गौतम की रोमांच से भरी एक्शन थ्रिलर फिल्म धूम धाम 14 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है, जिसमें यामी गौतम प्रतीक गांधी के साथ नजर आ रही हैं. इसकी कहानी दो शादी शुदा कपल की है जो मिस्ट्रियस मेन चार्ली को ढूंढ़ने एक रोमांचक सफर पर निकलते हैं.

ओटीटी पर आने वाली कुछ अन्य फिल्में---

प्यार टेस्टिंग- इस फिल्म में ध्रुव और अमृता की अपनी कम्पेटिबिलिटी देखने के लिए बिना शादी किए एक छत के नीचे रहने का फेसला करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें पारिवारिक और सामाजिक मुश्किलों का सामना करना पढ़ता है. इस फिल्म में सत्यजीत दुबे और प्लबिता बोरठाकुर मुख्य किरदार निभा रहे हैं. आप इसे 14 फरवरी 2025 को ZEE5 प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. 

बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी- रोमांटिक ड्रामा के साथ ये फिल्म 11 फरवरी 2025 को Disney+hotstar पर रिलीज हुई. इस फिल्म में कावेरी कपूर, वर्धन पुरी, निशा आलिया, अतुल शर्मा और सिंडी बमराह मुख्य किरदारों की भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisement

काढालिक्का निरमिलै- फेमस तेलुगु एक्टर जयम रवि और निथ्या मेनन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 11 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसकी कहानी श्रिया चंद्रमोहन की है जो एक खुशहाल फैमिली चाहती है लेकिन किस्मत उसे ऐसे शख्स से मिलाती है जिसकी शादी और परिवार में कोई दिलचस्पी नहीं होती.

माय फॉल्ट- ये स्पेनिश की फेमस फिल्म 'माय फॉल्ट' का रीमेक है, इसके मुख्य किरदार आशा बैंक्स, मत्थूस ब्रूम, एमेलिया केनवर्थी और जैसन फ्लेमिंग है, ये फोर्बिडन रोमांस ड्रामा 13 फरवरी 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा.

Advertisement

द विचर: साईरन ऑफ द डीप- 11 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली एनिमेटेड फेंटसी फिल्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है. इस फिल्म में डॉग कॉकले, आन्या चलोत्रा, क्रिस्टीना रैन, एमिली कैरी, ब्रिटनी इशिबाशी मुख्य किरदार निभा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi New CM Rekha Gupta: Pravesh Verma को Delhi CM पद नहीं मिलने पर क्या बोलीं उनकी बेटी? सुनें
Topics mentioned in this article