किल और एनिमल से भी ज्यादा वायलेंस से भरी ये फिल्म, ले रही है पुष्पा 2 से टक्कर, 10 दिन में दूसरी बार होगी रिलीज

पुष्पा 2 के अलावा इन दिनों साउथ की एक और फिल्म काफी चर्चा में है. यह फिल्म अपनी कहानी से ज्यादा एक्शन को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. इस फिल्म का नाम मार्को है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Marco Movie: किल और एनिमल से भी ज्यादा वायलेंस से भरी ये फिल्म
नई दिल्ली:

पुष्पा 2 के अलावा इन दिनों साउथ की एक और फिल्म काफी चर्चा में है. यह फिल्म अपनी कहानी से ज्यादा एक्शन को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. इस फिल्म का नाम मार्को है. मार्को एक मलयालम फिल्म है. इस फिल्म को मेकर्स अब तक की सबसे ज्यादा वायलेंस वाली फिल्म बताकर प्रमोशन कर रहे हैं. यह फिल्म 20 दिसंबर को मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हुई है. जिसमें एक्टर उन्नी मुकुंदन का शानदार एक्शन देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि मार्को ने शानदार कमाई की है. 

मलयालम और हिंदी में शानदार कामयाबी को देखते हुए मार्को के मेकर्स ने अब इस फिल्म को तेलुगु में भी रिलीज करने का फैसला किया है. यह साफ है कि उन्नी मुकुंदन की मार्को आने वाले दिनों और भी शानदार कमाई करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म नए साल यानी 1 जनवरी 2025 को तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा. मार्को ने पहले दिन लगभग 10 करोड़ रुपये की कमाई की और फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर दुनियाभर में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिन्होंने मार्को देखी है, वे इसे क्रूर एक्शन के साथ एक रोमांचक एक्शन एंटरटेनर बता रहे हैं। कुछ नेटिज़न्स का मानना है कि मार्को कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है और इसमें बॉलीवुड फिल्म किल और एनिमल से ज्यादा हिंसा है। आपको बता दें कि फिल्म मार्को का निर्देशन हनीफ अदेनी ने किया जबकि इस फिल्म में उन्नी मुकुंदन के अलावा जगदीश, सिद्दीकी, एंसन पॉल, युक्ति थरेजा, श्रीजीत रवि और कबीर दुहान सिंह सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Sydney Attack: यहूदियों का हत्यारा निकला 'हैदराबादी' !