साउथ की इस फिल्म के एक्शन के आगे फीकी है पुष्पा 2 भी, पांच दिन में कर डाली बजट से दोगुनी कमाई

एक ऐसी फिल्म भी है जो एक्शन के मामले में पुष्पा 2 को भी पीछे छोड़ रही है. यह मलयालम सिनेमा की फिल्म है जिसे इस इंडस्ट्री की अब तक की सबसे ज्यादा वायलेंस वाली फिल्म बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ के मार्को फेल है किल से लेकर एनिमल तक, रोंगटे खड़े कर देगा एक्शन
नई दिल्ली:

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों की काफी चर्चा है, एक अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल तो नहीं दूसरी वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन की. पुष्पा 2 ने कमाई में इतिहास रच डाला है तो नहीं बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर हर दिन संघर्ष कर रही है.पुष्पा 2 की कहानी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, हालांकि फिल्म के अंदर वैसा एक्शन नहीं है, जैसा पुष्पा 1 में देखा गया था, मगर कहानी हर तरीके से दर्शकों के दिलों को जीत रही हैं, लेकिन एक ऐसी फिल्म भी है जो एक्शन के मामले में पुष्पा 2 को भी पीछे छोड़ रही है. यह मलयालम सिनेमा की फिल्म है जिसे इस इंडस्ट्री की अब तक की सबसे ज्यादा वायलेंस वाली फिल्म बताया जा रहा है. 

इस फिल्म का नाम मार्को है. मार्को एक्टर उन्नी मुकुंदन मुख्य भूमिका में हैं. मार्को 20 दिसबंर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. दर्शक की फिल्म की कहानी से ज्यादा एक्शन की तारीफ कर रहे हैं. दर्शकों का कहना है कि मार्कों में रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्शन है. यही वजह है कि इस मलयालम फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. खबरों की मानें तो मार्को का बजट सिर्फ 30 करोड़ के आसपास है और इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है.

Advertisement

वहीं मलयालम और हिंदी में शानदार कामयाबी को देखते हुए मार्को के मेकर्स ने अब इस फिल्म को तेलुगु में भी रिलीज करने का फैसला किया है. यह साफ है कि उन्नी मुकुंदन की मार्को आने वाले दिनों और भी शानदार कमाई करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म नए साल यानी 1 जनवरी 2025 को तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा. मार्को ने पहले दिन लगभग 10 करोड़ रुपये की कमाई की और फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर दुनियाभर में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi On Voter List: राहुल गांधी ने Election Commission पर जो आरोप लगाए उसका सच क्या है