3 दिन पहले आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 को भी छोड़ दिया पीछे! तीन दिन में ही बजट...

Marco 3 Days Box Office Collection Vs Pushpa 2: 20 दिसंबर को रिलीज हुई मार्को ने पुष्पा 2 के 18 दिन के मलयालम भाषा में डब की गई पुष्पा 2 के कलेक्शन को पटखनी दे दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Marco Box Office Collection Day 3 : मार्को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
नई दिल्ली:

Marco Box Office Collection Day 3 : किस्मत कब पलट जाए किसी को पता नहीं होता. ऐसा ही कुछ मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन के साथ हुई, जिनकी लेटेस्ट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बजट की आधी कमाई हासिल कर ली है. इतना ही नहीं यह उनकी खुद की आखिरी फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन को काफी पीछे छोड़ चुकी है. वहीं हैरानी की बात यह है कि जहां पुष्पा 2 की एक राज्य की कमाई को भी इस फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है. यह फिल्म है मार्को, जो 20 दिसंबर को मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हुई है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन 4.3 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने की, जिसमें मलयालम में 4.29 करोड़, हिंदी में 1 लाख की फिल्म ने कमाई हासिल की. इसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 4.65 करोड़ रहा, जिसमें 4.63 करोड़ मलयालम और 2 लाख हिंदी में कमाई फिल्म ने की. जबकि तीसरे दिन 5.25 करोड़ फिल्म ने कमाए हैं. इसके बाद भारत में 14.20 करोड़ की कमाई फिल्म हासिल कर चुकी है. जबकि मार्को का बजट केवल 30 करोड़ का बताया जा रहा है. 

पुष्पा 2 की बात करें तो हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में अच्छी कमाई वसूल रही अल्लू अर्जुन की फिल्म ने कन्नड़ में 7.36 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि मलयालम भाषा में आंकड़ा 14.03 करोड़ का है. इसे मार्को ने केवल 3 दिनों की कमाई के साथ पछाड़ दिया है. 

फिल्म की बात करें तो मार्को 2024 की मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो हनीफ अडेनी द्वारा लिखित और निर्देशित है. इसमें उन्नी मुकुंदर, कबीर दुहान सिंह, सुदेव नायर अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. यह गैंगस्टर मार्को और शक्तिशाली अदात परिवार की कहानी है, जो केरल के सोना माफिया पर हावी हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India