बॉलीवुड से नहीं साउथ से आई है अब तक की सबसे डरावनी वेब सीरीज, खंडहर में गया कटप्पा वापस लौटकर ही नहीं आया

Mansion 24 Hindi Trailer: हॉरर वेब सीरीज 'मेंशन 24' का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है. वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इसका ट्रेलर खूब पसंद किया जा रहा है जिसमें कटप्पा भी नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Mansion 24 Hindi Trailer: साउथ की वेब सीरीज का डरावना ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

Mansion 24 Hindi Trailer: हॉरर वेब सीरीज के मामले में बॉलीवुड काफी समय कुछ सॉलिड लेकर नहीं आ सका है. लेकिन साउथ की एक ओर से एक ऐसी वेब सीरीज आ रही है जो होश उड़ाने वाली है. जी हां, हम बात कर रहे हैं हॉरर वेब सीरीज 'मेंशन 24' की. डिज्नी प्लस हॉटस्टार की इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेकर्स दर्शकों के लिए हॉरर की जबरदस्त डोज लेकर आए हैं. फिर इसके ट्रेलर में साउथ की नामचीन एक्ट्रेस को भी देखा जा सकता है. कुल मिलाकर ट्रेलर शानदार बनाया गया है और फैन्स के इसे लेकर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. दिलचस्प यह है कि इस वेब सीरीज में बाहुबली में कटप्पा बने एक्टर भी नजर आ रहे हैं. 

डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'मेंशन 24' को ओमकार ने डायरेक्ट किया है जबकि इस सीरीज में साउथ की एक्ट्रेस वरालक्ष्मी शरतकुमार, सत्य राज, अविका गोर, बिंदु माधवी, अर्चना जॉयस, श्रीमन और राव रमेश नजर आ रहे हैं. इस वेब सीरीज को 17 अक्तूबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा. दिलचस्प यह है कि इस सीरीज को हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है. जिससे इस वेब सीरीज का लुत्फ हिंदी दर्शक भी उठा सकेंगे.

Featured Video Of The Day
Karisma Kapoor के बच्चे HC पहुंचे, पिता Sanjay Kapoor की 30,000 Cr की वसीयत पर फर्जीवाड़े का आरोप