मनोज मुंतशिर ने मुगलों को बताया 'डकैत', तो ऋचा चड्ढा और नीरज घेवान ने किया ये ट्वीट

मनोज मुंतशिर ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने मुगल सम्राटों की तुलना डैकतों से की है. उनके इस बयान पर ऋचा चड्ढा जैसे सितारों ने उनकी आलोचना की है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
मनोज मुंतशिर के बयान पर हंगामा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके इस बयान पर बॉलीवुड का एक बड़ा वर्ग उनकी आलोचना कर रहा है. दरअसल, बीते 24 अगस्त को मनोज मुंतशिर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने मुगल सम्राटों की तुलना डैकतों से की है. मनोज मुंतशिर वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं, "देश का ब्रेनवॉश किया गया है और सड़कों का नाम अकबर, हुमायूं और जहांगीर जैसे 'डैकतों' के नाम पर रखा गया है." उनके इसी बयान पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और डायरेक्टर नीरज घेवान सहित कई लोगों ने उनकी आलोचना की है.

मनोज मुंतशिर ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन दिया है, 'आप किसके वंशज हैं?' उनके इस वीडियो को शेयर कर डायरेक्टर नीरज घेवान ने लिखा है, 'कट्टरता के साथ जातिवाद का समावेश.' नीरज के ट्वीट पर ऋचा चड्ढा ने भी रिएक्शन देते हुए लिखा है, "शर्मसार करने वाला. बुरी कविता. देखने लायक नहीं है. अपना उपनाम भी हटा देना चाहिए. जिस चीज से घृणा हो उससे फायदा क्यों लेना." हालांकि मनोज मुंतशिर के इस बयान का फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री सहित कई ट्विटर यूजर्स ने समर्थन भी किया है.

Advertisement

Advertisement

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा है, "मनोज मुंतशिर सार्वजनिक रूप से अपनी कविताओं में अपना नजरिया निडर होकर पेश करते रहे हैं. अगर आप अज्ञानी हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह अचानक बदल गया है. मूर्ख उदारवादियों, कृपया बैठ जाइए." बता दें कि मनोज मुंतशिर ने 'केसरी' और 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' जैसी बड़ी फिल्मों के लिए गीत लिखा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India