मनोज मुंतशिर ने माना आदिपुरुष थी सबसे बड़ी गलती, मिलने लगी थी जान से मारने की धमकियां

हाल ही में एक इंटरव्यू में मुंतशिर ने फिल्म की राइटिंग में गलतियों को स्वीकार किया और शेयर किया कि मौत की धमकियां मिलने की वजह से उन्हें कुछ समय के लिए भारत छोड़कर विदेश जाना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
आदिपुरुष में प्रभास श्रीराम के रोल में थे
नई दिल्ली:

इस साल की शुरुआत में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनॉन, सनी सिंह की फिल्म आदिपुरुष की रिलीज को भारी क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा. यह बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में असफल रही. ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस पौराणिक एक्शन फिल्म को भारी विरोध का सामना करना पड़ा और यहां तक कि डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को भी उनके काम के लिए खूब बातें सुनने को मिलीं.

हाल ही में एक इंटरव्यू में मुंतशिर ने फिल्म की राइटिंग में गलतियों को स्वीकार किया और शेयर किया कि मौत की धमकियां मिलने की वजह से उन्हें कुछ समय के लिए भारत छोड़कर विदेश जाना पड़ा. आजतक के साथ एक इंटरव्यू में मनोज मुंतशिर ने आदिपुरुष के लिए अपने लेखन में कमियों को स्वीकार किया. उन्होंने कहा, "इसमें कोई शक नहीं है. मैं इतना असुरक्षित व्यक्ति नहीं हूं कि यह कहकर अपने राइटिंग स्किल का बचाव करूंगा कि मैंने अच्छा लिखा है. यह 100% गलती है." मुंतशिर ने साफ किया कि गलती अनजाने में हुई थी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इसके पीछे कोई गलत इरादा नहीं था. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की कोई इच्छा नहीं है.

अपना एक्सपीरियंस बताते हुए उन्होंने गलती की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा, "हां, मैंने बहुत बड़ी गलती की है...मैंने इस दुर्घटना से बहुत कुछ सीखा है और यह सीखने की एक प्रोसेस थी. अब से बहुत सावधान रहूंगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम अपने बारे में बात करना बंद कर देंगे."

Advertisement

मनोज मुंतशिर को मिली थी धमकियां 

मनोज मुंतशिर ने एक और गलती स्वीकार करते हुए माना कि रिएक्शन के बाद सफाई देना एक गलत कदम था. उन्होंने कमेंट किया, "यह मेरी सबसे बड़ी गलती थी. मुझे उस वक्त नहीं बोलना चाहिए था. अगर लोग मेरी सफाई से नाराज हैं तो उनका गुस्सा जायज है."

Advertisement

मुंतशिर ने खुलासा किया कि हालात इस हद तक बढ़ गए कि फिल्म की रिलीज के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलीं जिससे उनका परिवार उनकी भलाई को लेकर चिंतित हो गया. धमकियों के जवाब में उन्होंने विवाद कम होने का इंतजार किया और कुछ दिनों के लिए विदेश जाने का फैसला किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhath से पहले Yamuna की सफाई का काम चालू, Defoamer का छिड़काव कर रहा Delhi Jal Board