इस एक्टर को फ्लाइट में सफर करने पर हो जाती थी दिक्कत, विमान से उतरते ही चढ़ जाता था बुखार हो जाते थे फोड़े फुंसी

भारत से लंदन जा रहे विमान हादसे के बाद लगातार कई विमानों में दिक्कत की खबरें आ रही हैं. जिसके चलते आए दिन कई फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हो रही है या फिर रद्द की जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस एक्टर को फ्लाइट में सफर करने पर हो जाती थी दिक्कत
नई दिल्ली:

भारत से लंदन जा रहे विमान हादसे के बाद लगातार कई विमानों में दिक्कत की खबरें आ रही हैं. जिसके चलते आए दिन कई फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हो रही है या फिर रद्द की जा रही हैं. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके विमान में सफर करते हुए बिल्कुल अजीब तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता था. हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार की, जिन्हें 'भारत कुमार' के नाम से भी जाना जाता है, अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर थे. 

मनोज कुमार को स्वास्थ्य संबधी एक अनोखी समस्या थी. मनोज कुमार को विमान में उड़ान भरने से कोई डर नहीं लगता था, लेकिन विमान के उतरते ही उन्हें बुखार और चेहरे-गर्दन पर फोड़े होने की परेशानी हो जाती थी. यह समस्या तब सामने आई जब वे अपनी फिल्म पूर्व और पश्चिम (1971) के शेड्यूल के लिए लंदन जा रहे थे. लंदन में उतरते ही मनोज कुमार को इस असामान्य स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ा. उनके चेहरे और गर्दन पर फोड़े निकल आए, जिसके कारण पूर्व और पश्चिम की शूटिंग में काफी मुश्किलें आईं. 

खास तौर पर, उन्हें अपनी फिल्म के लिए मशहूर गाने 'रघुपति राघव राजा राम' की शूटिंग करनी थी. इस गीत के सीन को फिल्माने के लिए मनोज कुमार को अपने चेहरे और गर्दन को कैमरे से छिपाना पड़ा. मनोज कुमार के करीबी बताते थे कि यह समस्या उनके लिए नई नहीं है. हर बार जब वे विमान से यात्रा करते हैं और उतरते हैं, तब उनकी यही स्थिति हो जाती थी. डॉक्टरों का मानना था कि यह तनाव, हवा के दबाव में बदलाव, या किसी विशेष एलर्जी के कारण हो सकता है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
World Emoji Day 2025: क्या Emoji आपकी भावनाएं खत्म कर रहे हैं? | Shubhankar Mishra