मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में पहुंचे सितारे, लीजेंड्री एक्टर के परिवार को बंधाई हिम्मत

मनोज कुमार का शुक्रवार 4 अप्रैल को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मनोज कुमार के निधन से शोक में बॉलीवुड
नई दिल्ली:

दिग्गज एक्टर और फिल्म डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार (4 अप्रैल) को 87 साल की उम्र में निधन हो गया. पूरी इंडस्ट्री एक आइकन और स्टार के निधन से दुखी है. स्टार और उनकी विरासत की याद में रविवार को मुंबई में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. आमिर खान, जया बच्चन, नील नितिन मुकेश और फरहान अख्तर समेत कई बॉलीवुड सितारे इसमें शामिल हुए. पैपराजी अकाउंट के शेयर किए गए वीडियो में कई सितारे प्रार्थना सभा में शामिल होते दिखाई दिए. आमिर खान दिवंगत स्टार के परिवार का अभिवादन करने के लिए अपनी कार से उतरते देखे गए. उन्होंने इस ग्रे कुर्ता और फेडेड जींस पहनी थी. जया बच्चन सफेद चूड़ीदार सेट में प्रार्थना सभा में पहुंचीं. उन्होंने हाथ जोड़कर परिवार और रिश्तेदारों का अभिवादन किया और एंट्री गेट से अंदर चली गईं. 

Advertisement

इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन नजर नहीं आए. हालांकि अमिताभ बच्चन शनिवार(5 अप्रैल) को स्टार के अंतिम संस्कार में मौजूद थे, जहां उन्होंने लेखक सलीम खान से भी मुलाकात की. अमिताभ सलीम खान की ओर बढ़े, जो अपने पुराने साथी को देखकर मुस्कुराए. उन्होंने हाथ मिलाया जबकि अमिताभ ने सलीम का हाथ थामा और चलने लगे. सलीम ने उन्हें बुलाया और दोनों ने एक-दूसरे से थोड़ी बातचीत की और फिर गले मिले. अमिताभ के बेटे-एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी सलीम खान से गले लगकर मुलाकात की.

Advertisement

इस बीच, प्रार्थना सभा में देखे गए कुछ दूसरे सितारों में राकेश रोशन, फरहान अख्तर, कृषिका लुल्ला, नील नितिन मुकेश, ईशा देओल और गायक सोनू निगम शामिल थे.

Advertisement

मनोज कुमार का निधन

मनोज कुमार का शुक्रवार 4 अप्रैल को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान और तीन तोपों की सलामी के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम और रोटी, कपड़ा और मकान जैसी देशभक्ति फिल्मों की सीरीज में उनके किरदारों के लिए मनोज को उनके फैन्स के बीच 'भारत कुमार' के रूप में जाना जाता था. उनके परिवार में उनके दो बेटे और पत्नी शशि हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
RCB vs PBKS: IPL 2025 में Punjab Kings ने Royal Challengers Bengaluru को 5 विकेट से मात दी