कभी शाहरुख की हरकत से आगबबूला होकर मनोज कुमार ने ठोका था 100 करोड़ मानहानि, किंग खान ने यूं दी उस भारत कुमार को श्रद्धांजलि

शाहरुख खान की एक हरकत से नाराज होकर मनोज कुमार ने उन पर मानहानि तक का दावा ठोक दिया था. जिसके बाद शाहरुख खान को भी अपनी गलती का अहसास हुआ. अब दिग्गज के चले जाने पर किंग खान ने उन्हें कुछ यूं श्रद्धांजलि दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शाहरुख खान ने दी मनोज कुमार को श्रद्धांजलि
नई दिल्ली:

मनोज कुमार साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म मैदान ए जंग के बाद फिल्मी पर्दे पर नजर नहीं आए. लेकिन कुछ विवाद ऐसे रहे, जिनकी वजह से वो सुर्खियों में छाए रहे. उनका ऐसा ही एक मामला हुआ था शाहरुख खान के साथ. शाहरुख खान की एक हरकत से नाराज होकर मनोज कुमार ने उन पर मानहानि तक का दावा ठोक दिया था. जिसके बाद शाहरुख खान को भी अपनी गलती का अहसास हुआ. शाहरुख खान ने माफी तो मांगी लेकिन एक ऐसी खता कर बैठे कि भारत के नाम से मशहूर सीनियर एक बार फिर उनसे खफा हो गया. मनोज कुमार के निधन के बाद शाहरुख खान ने ट्विटर पर उनको दिल छू लेने वाले शब्दों के साथ श्रद्धांजलि दी है.

ओम शांति ओम के बाद हुए नाराज

असल में शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम में एक सीन ऐसा था कि नकली एक्टर मनोज कुमार का पास चुरा लेता है, जिस वजह से मनोज कुमार को अवॉर्ड शो में एंट्री नहीं मिलती. इतना ही नहीं सिक्योरिटी गार्ड उनकी पिटाई भी लगाते हैं. इस सीन के लिए मनोज कुमार के डुप्लीकेट का इस्तेमाल किया गया था. लेकिन मनोज कुमार ने इसे अपनी इंसल्ट माना और 100 करोड़ की मानहानि का दावा ठोक दिया. उनकी नाराजगी के बाद शाहरुख खान ने खुलेआम उनसे माफी भी मांगी थी. आपको बता दें कि फिल्म को डायरेक्ट किया था फराह खान ने. शाहरुख खान फिल्म के प्रोड्यूसर में से एक थे.

शाहरुख खान ने दी श्रद्धांजलि

उन सब पुरानी बातों को भुलाकर मनोज कुमार ने मानहानि के केस को वापस ले लिया था. हालांकि उन्हें इस बात की नाराजगी रही कि जापान में फिल्म उनके मजाक उड़ाने वाले सीन्स के साथ ही रिलीज हुई थी. अब जब वो इस दुनिया से जा चुके हैं तब शाहरुख खान ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मनोज कुमार ने देश और सिनेमा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया. उनकी सिनसियरिटी काबिले तारीफ थी. वो हर मायने में एक लीजेंड थे. उनकी फिल्में कभी भुलाई नहीं जा सकेंगे. आखिर में शाहरुख खान ने लिखा है कि आप हम सब के लिए हमेशा भारत रहेंगे.

Featured Video Of The Day
'I Love Muhammad' मुहिम पर योगी का क्या एक्शन? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi
Topics mentioned in this article