हीरोइनों को भी खूबसूरती में मात देती हैं मनोज कुमार की पोती, बॉलीवुड नहीं, इस फिल्ड में करती हैं काम, जीती हैं ऐसी लग्जरी लाइफ

 दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार की पोती इंडस्ट्री से नहीं हैं, लेकिन वह किसी अभिनेत्री या फैशनिस्टा से कम नहीं हैं. उनके इंस्टाग्राम सोशल मीडिया हैंडल पर 27.5K से ज़्यादा फ़ॉलोअर हैं. उनका नाम मुस्कान गोस्वामी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मनोज कुमार की पोती को क्या आपने देखा ?
नई दिल्ली:

कई सुपरस्टार्स की कई पीढ़ियां फिल्मों में करियर बनाती हैं तो कई अपनी पसंद के दूसरे फिल्ड में करियर बनाती हैं. सुपरस्टार मनोज कुमार एक समय सिनेमा पर रुल करते थे लेकिन उनके परिवार से कोई भी अब सिनेमा में एक्टिव नहीं है. उनके बेटे ने सिनेमा में करियर बनाना चाहा, लेकिन फ्लॉप पर फ्लॉप देने के बाद उन्होंने सिनेमा का अलविदा कह दिया. हालांकि आज हम बात करेंगे मनोज कुमारी की पोती की. जो बला की खूबसूरत हैं.  दिवंगत अभिनेता की पोती इंडस्ट्री से नहीं हैं, लेकिन वह किसी अभिनेत्री या फैशनिस्टा से कम नहीं हैं. उनके इंस्टाग्राम सोशल मीडिया हैंडल पर 27.5K से ज़्यादा फ़ॉलोअर हैं. उनका नाम मुस्कान गोस्वामी है. 

मुस्कान गोस्वामी विशाल गोस्वामी की बेटी हैं. उन्होंने कभी फिल्मों में कदम नहीं रखा, लेकिन एक सफल बिजनेस वूमन के रूप में में अपना खुद का शो चलाती हैं. उनके पिता विशाल ने अभिनय में अपनी किस्मत आजमाई और क्लर्क नामक एक फिल्म में काम किया, लेकिन बाद में वह एक्टर के रूप में सफल नहीं हो पाए. मुस्कान की शादी हो गई है और उनके पति का नाम निखिल ओहरी है. निखिल के साथ वह एक शानदार जीवन जीती हैं. 
 हाल ही में इस कपल ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम अमारा है. 

मुस्कानगोस्वामी ने अपने पति निखिल के साथ मिलकर ओलानी नाम की लग्जरी  मोमबत्तियां बनाने वाली फ़र्म की स्थापना की है. ये हाथ से बनी मोमबत्तियां हैं जो बेहतरीन प्राकृतिक सामग्री से बनाई गई हैं. जिसमें स्थायी रूप से सोर्स किए गए मोम और प्रीमियम सुगंध वाले तेल हैं. उनकी आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, वे प्रत्येक मोमबत्ती की बिक्री का 5 प्रतिशत स्थानीय चैरिटी और संगठनों को दान करते हैं.इससे पहले, उन्होंने इंट्रिन्सिक नाम से अपना लग्जरी-प्रेट-वियर ब्रांड ऑनलाइन शुरू किया था. उनके पास फैशन डिजाइनिंग की डिग्री है.

बता दें कि मुस्कान गोस्वामी अपनी शादी के दौरान सुर्खियों में आई थीं. उन्होंने 2021 में शादी की जबकि दुनिया कोविड से जूझ रही थी. ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें जब सामने आईं, तो कुछ लोगों ने उन्हें सेलेब समझ लिया. 

मनोज कुमार का निधन
हाल ही में भारतीय सिनेमा ने अपना एक रत्न खो दिया.2 अप्रैल, 2025 को शुक्रवार की सुबह मनोज कुमार का निधन हो गया. लंबे समय तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझने के बाद, ‘भारत कुमार' ने हृदय संबंधी समस्याओं के कारण कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने अपने पिता के निधन की खबर मीडिया को दी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: 30% हिंदू कहां गए...कितने राज़ खुल गए? | Kachehri With Shubhankar Mishra