अपने फेवरेट हीरो की फिल्म देखकर मनोज कुमार ने बदला था असली नाम, तीसरे नाम से बनी एवरग्रीन पहचान

मनोज कुमार ने अपने फेवरेट हीरो की फिल्म देखने के बाद अपना नाम ही बदल लिया था. उसके बाद वो उसी नाम यानी कि मनोज कुमार से ताउम्र पहचाने गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फेवरेट हीरो की फिल्म देखकर मनोज कुमार ने बदला था असली नाम
नई दिल्ली:

मनोज कुमार पंचतत्व में विलीन हो गए लेकिन फैन्स के बीच ऐसी यादगार फिल्में छोड़ गए हैं, जो उनकी पहचान और उनके नाम को कभी भूलाने नहीं देंगी. पर, क्या आप जानते हैं जिस नाम को इतना मान सम्मान मिल रहा है वो उनका असली नाम नहीं था. मनोज कुमार ने अपने फेवरेट हीरो की फिल्म देखने के बाद अपना नाम ही बदल लिया था. उसके बाद वो उसी नाम यानी कि मनोज कुमार से ताउम्र पहचाने गए. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि दर्शकों ने उन्हें एक और नाम से नवाजा. उसी नाम ने उन्हें खास पहचान भी दी.

इस फिल्म को देखकर बदला नाम

इंस्टाग्राम पर मिस्टर फिल्मस्तानी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में मनोज कुमार की मूवी रोटी कपड़ा और मकान का पोस्टर लगा है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि मनोज कुमार का असली नाम हरिकृष्ण गोस्वामी था. लेकिन दिलीप कुमार की फिल्म शबनम देखने के बाद मनोज कुमार ने अपना नाम बदल लिया. शबनम मूवी में ये दिलीप कुमार का स्क्रीन नेम था. इस बारे में खुद मनोज कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दिलीप कुमार उनके फेवरेट हीरो हुआ करते थे. जिस वक्त शबनम रिलीज हुई तब उनकी उम्र 12 साल की थी. तब ही उन्होंने डिसाइड कर लिया कि वो जब भी फिल्मों में काम करेंगे. तब अपना नाम मनोज कुमार ही रखेंगे.

यादगार बना ये नाम

मनोज कुमार ने अपना नाम बदला और इस नाम की बदौलत बहुत सारी शोहरत भी कमाई. अपने करियर में उन्होंने उपकार, पूरब पश्चिम जैसी कई देशभक्ति से भरी फिल्मों में भी काम किया. जिसके बाद दर्शक उन्हें भारत कुमार कह कर पुकारने लगे. दिलचस्प बात ये है कि उनका ये नाम भी हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बन गया. आगे भी जब भी मनोज कुमार के नाम का जिक्र होगा तब भारत कुमार नाम की चर्चा भी जरूर होगी.

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor का ऐलान- नहीं लड़ंगे चुनाव..खुद बताई फैसले की वजह | Jan Suraj | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article