मनोज कुमार की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसके लिए भारत कुमार को बेचना पड़ा था बंगला, मूवी ने की थी रिकॉर्ड़ तोड़ कमाई

बॉलीवुड के सुपरस्टार मनोज कुमार की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसके लिए उन्होंने बेच दिया था घर. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बजट से कई गुना ज्यादा की थी कमाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Manoj Kumar's biggest hit: मनोज कुमार ने इस फिल्म के लिए बेचा था घर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सुपरस्टार मनोज कुमार का आज 4 अप्रैल 2025 को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया है. इस खबर से फैंस और सेलेब्स काफी दुखी हैं. लेकिन क्या आप उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ तथ्य जानते हैं कि वह एक्टर के अलावा फिल्म डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर, लिरिसिस्ट और एडिटर भी रह चुके हैं. वह देशभक्ति पर बनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जिसके चलते वह भारत कुमार के नाम से भी मशहूर हैं. वह नेशनल अवॉर्ड से लेकर पद्मश्री और दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं.  

मनोज कुमार की फिल्म क्रांति एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जो 1981 में रिलीज हुई थी. क्रांति हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में से है, जिसने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड कायम किए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रांति को फाइनेंस करने के लिए मनोज कुमार ने जुहू का अपना प्लॉट बेच डाला था. यही नहीं, मनोज कुमार ने दिल्ली का अपना बंगला तक बेच दिया था. मनोज कुमार ने क्रांति को जैसे-तैसे पूरा किया और लगभग तीन करोड़ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

लीड एक्टर के रूप में मनोज कुमार को उनकी पहली बड़ी सफलता 1964 में राज खोसला की रहस्य थ्रिलर वो कौन थी? से मिली. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई, जिसका श्रेय इसकी दमदार पटकथा और मदन मोहन द्वारा रचित मधुर गीतों को दिया जाता है, जैसे "लग जा गले" और "नैना बरसे रिमझिम", दोनों लता मंगेशकर ने गाए थे. 1965 मनोज कुमार के लिए सबसे बेहतरीन साल रहा. जहां से उनकी सफलता स्टारडम में तब्दील हुई और आज वह हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों की लिस्ट में आ गए हैं. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इज़राइल के हमले जारी, रविवार को ग़ाज़ा पट्टी में करीब 30 लोगों की मौत