मनोज भावुक बेस्ट राइटर अवार्ड से सम्मानित

10 अप्रैल 2025, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित 'सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स 2025' में सुप्रसिद्ध लेखक मनोज भावुक को वर्ष 2024 में प्रकाशित उनकी भोजपुरी किताब '

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मनोज भावुक बेस्ट राइटर अवार्ड से सम्मानित
नई दिल्ली:

10 अप्रैल 2025,  इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित 'सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स 2025' में सुप्रसिद्ध लेखक मनोज भावुक को वर्ष 2024 में प्रकाशित उनकी भोजपुरी किताब '' भोजपुरी सिनेमा के संसार'' के लिए 'बेस्ट राइटर अवार्ड ' से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक. इस दौरान मनोज भावुक ने अपने भाषण में कहा कि यह किताब 30 वर्षों की तपस्या का प्रतिफल है.

इस पुस्तक में 1931 से लेकर अब तक के इतिहास को सहेजा गया है. अमिताभ बच्चन, सुजीत कुमार, राकेश पांडेय, कुणाल सिंह, रवि किशन और मनोज तिवारी जैसी सिने-हस्तियों के साक्षात्कार शामिल हैं, भोजपुरी सिनेमा की चुनौतियों, संभावनाओं, बिजनेस और भविष्य पर खुलकर लिखा गया है. साथ ही ओटीटी, भोजपुरी वेबसिरिज, टेलीफिल्म, सीरियल पर भी प्रकाश डाला गया है. यह भोजपुरी सिनेमा पर भोजपुरी भाषा में पहली किताब है. इससे पहले भी मनोज भावुक को फिल्मफेयर व फेमिना द्वारा सम्मानित किया गया है.

कौन हैं मनोज भावुक ?

मनोज भावुक भोजपुरी के प्रख्यात साहित्यकार, संपादक, सुप्रसिद्ध कवि-गीतकार, टीवी पत्रकार एवं भोजपुरी सिनेमा के इतिहासकार हैं. लगभग एक दशक तक अफ्रीका एवं यूके में बतौर इंजिनियर सेवा देने के बाद मनोज पूरी तरह मीडिया से जुड़ गए और अनेक चैनलों में वरिष्ठ पदों पर काम किया. आप सारेगामापा (रीजनल) के प्रोजेक्ट हेड रहे हैं. कई पुस्तकों के प्रणेता हैं. टीवी एंकर और अंतरराष्ट्रीय मंच संचालक हैं. आपने कई फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय किया है. कई फिल्मों में गीत लिखा है. विश्व भोजपुरी सम्मेलन की दिल्ली और इंग्लैंड इकाई के अध्यक्ष रहे हैं. वर्तमान में भोजपुरी जंक्शन पत्रिका के संपादक हैं. भोजपुरी भाषा के लिए आपने यूरोप, अफ्रीका, दुबई, मॉरिशस, नेपाल अनेक देशों की यात्रा की है. आपको सिनेमा व साहित्य के बीच एक सेतु और भोजपुरी सिनेमा का इनसाइक्लोपीडिया भी कहा जाता है.
 

Featured Video Of The Day
Dubai Tejas Plane Crash: Air Show में तेजस क्रैश की बड़ी वजह आई सामने! | Bharat Ki Baat Batata Hoon