मनोज बाजपेयी कार में लाल चटनी के साथ समोसा खाते आए नजर, भैयाजी से फैन्स बोले- ऐसे वीडियो शेयर मत कीजिए

मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने समोसा खाते हुए वीडियो शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मनोज बाजपेयी कार में लाल चटनी के साथ समोसा खाते आए नजर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म भैया जी को लेकर बिजी चल रहे हैं. उनकी ये फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. मनोज फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है लोगों में इसे लेकर एक्साइटमेंट खूब है. अब फैंस इसके रिलीज का ही इंतजार कर रहे हैं. भैया जी की रिलीज से पहले मनोज बाजपेयी ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो मस्त समोसा खाते नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
 

मनोज बाजपेयी ने खाया समोसा और लाल चटनी
मनोज बाजपेयी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कार में बैठकर किसी से फोन पर बात कर रहे हैं और समोसा खा रहे हैं. समोसे के साथ लाल चटनी का टेस्ट ले रहे हैं. मनोज ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- लखनऊ आइए, मुस्कुराइए और समोसा खाइए. और हां कल भैयाजी देखने थिएटर जरुर जाइए. 24 मई को कल थिएटर में रिलीज हो रही है.

फैंस को भी है मूवी का इंतजार
मनोज बाजपेयी के पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- भैयाजी, 24 की पहली मूवी है जिसका इंतजार कर रहा हूं. वहीं दूसरे ने लिखा- मुजफ्फरपुर में अभी तक एडवांस बुकिंग नहीं दिखा रहा भैया जी. एक ने लिखा- तनिक मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं. फिल्म की बेस्ट ओपनिंग और हार्डवर्क के लिए शुभकामनाएं. भैयाजी फिल्म की बात करें तो इसमें मनोज बाजपेयी के साथ विनोद भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल, कमलेश भानुशाली और विक्रम खाखर मेन रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में मनोज का ऐसा किरदार है जिसे देखने के लिए सभी को इंतजार है. ट्रेलर में ही उनका अलग लुक नजर आ गया है. भैयाजी को अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया है. ये मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है इस वजह से ये कुछ ज्यादा खास है.  

Advertisement

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter