Video: एक बार फिर पर्दे पर दिखेगा मनोज बाजपेयी का डॉन अंदाज ? एक्टर ने की 'भीकू म्हात्रे रिटर्न्स' की घोषणा

मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के शानदार और दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई ऐसे किरदार किए हैं, जिन्हें शायद ही भूला जा सकता है. उन्हीं किरदारों में से एक किरदार भीकू म्हात्रे भी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मनोज बाजपेयी का रोल भीकू म्हात्रे
नई दिल्ली:

मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के शानदार और दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई ऐसे किरदार किए हैं, जिन्हें शायद ही भूला जा सकता है. उन्हीं किरदारों में से एक किरदार भीकू म्हात्रे भी है. मनोज बाजपेयी ने इस किरदार को साल 1998 में आई सुपरहिट फिल्म सत्या में निभाया था. दिग्गज अभिनेता के इस किरदार को अभी तक उनके बहुत से फैंस भूल नहीं पाए हैं. ऐसे में भीकू म्हात्रे के किरदार को पसंद करने वाले फैंस के लिए बेहद खास खबर है. जिससे अंदाज लगाया जा रहा है कि फिल्म सत्या 2 जल्द रिलीज हो सकती है. 

इस बात की जानकारी खुद मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. अभिनेता सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ा रहते हैं. मनोज बाजपेयी ने अपने आधिकरिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अभिनेता का अलग अंदाज देखने को मिला रहा है. वह हाथ में गन लिए बेहद अलग-अलग पोज दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ मनोज बाजपेयी ने खास कैप्शन भी लिखा है. 

Advertisement

उन्होंने कैप्शन में लिखा, भीकू म्हात्रे रिटर्न्स.' हालांकि अभिनेता ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह इनकी यह क्.ा होगी ? फिल्म, वेब सीरीज या फिर म्यूजिक वीडियो ? इसको लेकर मनोज बाजपेयी ने सस्पेंस बनाकर रखा हुआ है. सोशल मीडिया पर अभिनेता यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मनोज बाजपेयी के फैंस और तमाम फिल्मी सितारे वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Global Investors Summit 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में क्या-क्या बोले PM Modi | MP News