मंदिरा बेदी के पति राज कौशल के निधन पर मनोज बाजपेयी का ट्वीट, बोले- एक प्यारा दोस्त को खो दिया...

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने राज कौशल के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है. मनोज बाजपेयी राज के काफी करीब थे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राज कौशल के निधन पर मनोज बाजपेयी ने किया ट्वीट

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति और फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राज कौशल का आज सुबह द‍िल का दौरा पड़ने से न‍िधन हो गया है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक राज कौशल का न‍िधन बुधवार सुबह 4.30 बजे हुआ. राज कौशल के निधन की खबर मिलते ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. मनोज बाजपेयी ने राज कौशल के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है, 'मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से अपने प्रिय मित्र और एक शानदार इंसान राज कौशल को खोने से ज्यादा चौंकाने वाली और दुखद कोई खबर नहीं हो सकती. इस नुकसान से उबरने में निश्चित रूप से समय लगेगा. तुम्हें शांति प्राप्त हो मेरे दोस्त'.

49 साल के राज एक फिल्‍ममेकर थे. मुंबई में जन्में राज कौशल ग्रेजुएशन के बाद एविएशन इंडस्ट्री में जाना चाहते थे. उनका सपना पायलट बनने का था, लेकिन उनके करियर की शुरुआत कॉपीराइटर के तौर पर हुई थी. मंदिरा बेदी के पति राज कौशल के निधन पर बॉलीवुड सितारों का उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर मनोज बाजपेयी से लेकर नेहा धूपिया समेत तमाम सितारों ने दुख जताया है.

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि रविवार को ही मंद‍िरा बेदी और राज ने अपने करीबी दोस्‍तों के साथ एक पार्टी की थी, ज‍िसमें नेहा धूपिया, अंगद बेदी, सागर‍िका घाटगे, जहीर खान, आशीष चौधरी और उनकी पत्‍नी शामिल थे. मंदिरा और राज के वीर और तारा नाम के दो बच्चे हैं. 

Advertisement

बात करें राज कौशल के करियर की तो उन्होंने ‘प्यार में कभी-कभी', ‘शादी का लड्डू' और ‘एंथनी कौन है' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया था. यही नहीं, वो ‘माई ब्रदर निखिल', ‘शादी का लड्डू' और ‘प्यार में कभी-कभी' फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC
Topics mentioned in this article