पिता को अंतिम विदाई देती नजर आईं मन्नारा चोपड़ा, इस हाल में दिखीं एक्ट्रेस

प्रियंका चोपड़ा की कजिन मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन हांडा का निधन हो गया है. मन्नारा के पिता का आज अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें एक्ट्रेस का बुरा हाल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पिता के अंतिम संस्कार में मन्नारा चोपड़ा का हुआ बुरा हाल
नई दिल्ली:

मन्नारा चोपड़ा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उनके पिता रमन हांडा का निधन 16 जून को हो गया था. आज उनका मुंबई के ओशिवारा हिंदू संशान भूमि, जोगेश्वरी पश्चिम में अंतिम संस्कार किया गया. रमन हांडा को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा चोपड़ा परिवार इकट्ठा हुआ था. पापा के जाने से मन्नारा बहुत ज्यादा दुख में हैं. उनके अंतिम संस्कार में वो इमोशनल होती नजर आईं. मन्नारा का इमोशनल होते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग कमेंट करके मन्नारा को स्ट्रांग रहने के लिए कह रहे हैं.  

इमोशनल हुईं मन्नारा
वीडियो में मन्नारा के साथ उनकी मां और बहन दोनों नजर आ रही हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा के पिता भी अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. इस मुश्किल समय में पूरा परिवार उनका सहारा बना हुआ है. दोनों बहनें पिता की अर्थी के साथ खड़ी चल रही थीं. वो रोती हुई नजर आईं, उनके साथ बहन खड़ी थी वो मन्नारा को संभालती हुई नजर आईं.

लोगों ने किए कमेंट
इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- स्ट्रांग रहो लड़कियों, उनकी आत्मा को शांति मिले. दूसरे ने लिखा- भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. एक ने लिखा- मन्नारा, मिताली दी और आंटी को इस तरह नहीं देख सकती. वहीं कुछ लोग रोने वाली इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.

बता दें मन्नारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने पिता के निधन की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था- बहुत दुख और दर्द के साथ हम अपने प्यारे पिता के दुखद निधन की सूचना देते हैं, जो 16 जून 2025 को हमें छोड़कर स्वर्ग सिधार गए. वे हमारे फैमिली की ताकत थे. पिता के निधन के समय मन्नारा बाहर थीं. वो पिता के निधन के अगले दिन सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं थीं. जहां पर उनके चेहरे पर दुख साफ झलक रहा था.

Featured Video Of The Day
Earthquake Today: Russia के तटीय इलाके में 8.7 तीव्रता का भयानक भूकंप |Tsunami Warning Issued |Japan