पिता की मौत के एक महीने बाद काम पर लौटीं मन्नाना चोपड़ा, वायरल हो रही ये तस्वीरें

मन्नारा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून को 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह खबर शेयर की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
काम पर लौटीं मन्नारा चोपड़ा
नई दिल्ली:

पिछले महीने अपने पिता रमन राय हांडा को खोने वाली एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा काम पर और सोशल मीडिया पर लौट आई हैं. उन्होंने दुःख और शक्ति को दिखाते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया. इस क्षति से उबरते हुए मन्नारा ने मिले प्यार और सपोर्ट के लिए फैन्स को शुक्रिया कहा. साथ ही बताया कि वह फिर से पोस्ट कर रही हैं इसलिए नहीं कि वह आगे बढ़ गई हैं, बल्कि इसलिए कि यह उनकी प्रोफेश्नल लाइफ का हिस्सा है.

पिता की मौत के बाद काम पर वापसी

मन्नारा ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह आइवरी लहंगा पहने नजर आ रही हैं. एक इमोशनल कैप्शन में उन्होंने लिखा, "जब आप अपनी दुनिया खो चुके हों तो बहादुर कैसे बनें?" उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए पाला - दर्द में शालीनता और उद्देश्य में शक्ति के साथ. फिर से पोस्ट कर रही हूं, इसलिए नहीं कि मैं आगे बढ़ गई हूं, बल्कि इसलिए कि यह मेरा काम है. #BackOnTheGram (sic)."

कुछ दिन पहले ही, उन्होंने एक नोट पोस्ट करके उन सभी का धन्यवाद किया था जिन्होंने इस कठिन दौर में उनका और उनके परिवार का साथ दिया. उन्होंने लिखा, "इस कठिन समय में आपने मुझे और मेरे परिवार को जो प्यार और समर्थन दिया है, उसके लिए तहे दिल से शुक्रिया. अब मैं दिल से कृतज्ञता के साथ काम पर वापस लौट रही हूं."

Advertisement
Advertisement

मन्नारा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून को 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह खबर शेयर की थी जिसमें लिखा था, "बेहद दुख और पीड़ा के साथ हम अपने प्यारे पिता के निधन की सूचना दे रहे हैं, जो 16/06/2025 को हमें छोड़कर स्वर्ग सिधार गए. वह हमारे परिवार के लिए शक्ति स्तंभ थे." 

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा के फूफाजी लगते थे मन्नारा के पापा

मन्नारा की चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने दिवंगत चाचा को श्रद्धांजलि दी. इंस्टाग्राम पर अपना दुख शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. रमन अंकल (फूफाजी) रेस्ट इन पीस. ओम शांति."

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में नजर आने के बाद पॉपुलर हुईं मन्नारा चोपड़ा आखिरी बार टीवी पर 'लाफ्टर शेफ्स- अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीज़न 2' में नजर आई थीं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'जिद' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसके बाद, उन्होंने 'थिक्का', 'रोग' और 'सीता' जैसी दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करके अपनी पहचान बनाई.

Featured Video Of The Day
Delhi Airport पर Landing के बाद Air India के विमान में लगी आग