1998 की फिल्म 'दिल से (Dil Se)' तो आपने देखी होगी, जिसमें शाहरुख खान, मनीषा कोइराला, प्रीति जिंटा नजर आई थीं और मलाइका अरोड़ा को एक पॉपुलर डांस नंबर किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मनीषा कोइराला इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं और तो और छैया छैया गाने से घर-घर में मशहूर हुईं मलाइका अरोड़ा से पहले ये गाना किसी और को ऑफर किया गया था. आइए आपको बताते हैं इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की स्टारकास्ट पहले कैसे डिजाइन की गई थी.
मनीषा कोइराला नहीं थीं 'दिल से' की पहली पसंद
मणि रत्नम की फिल्म दिल से 1998 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी, जिसने 2 नेशनल अवार्ड और 6 फिल्म फेयर अवार्ड अपने नाम किए थे. इस फिल्म की ना सिर्फ स्टोरी बल्कि उसके गाने भी सुपर डुपर हिट थे. इस फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट मनीषा कोइराला नजर आई थीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म पहले काजोल को ऑफर की गई थी. हालांकि, डेट्स की कमी और बिजी लाइफ होने के चलते काजोल ये फिल्म नहीं कर पाईं, जिसके बाद मनीषा कोइराला ने इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट काम किया और उनकी किस्मत चमक उठी, क्योंकि इसके बाद उन्हें कई बेहतरीन फिल्मों के ऑफर मिलें.
छैया छैया इस एक्ट्रेस को हुआ था ऑफर
बॉलीवुड सॉन्ग छैया छैया आज भी लोगों को खूब पसंद आता है. कोई भी पार्टी हो उसमें ये गाना जरूर प्ले किया जाता है. इसमें शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा एक साथ ट्रेन के ऊपर डांस करते नजर आए थे और इस गाने के जरिए मलाइका अरोड़ा के करियर को नई ऊंचाई मिली थी. लेकिन क्या आप जानते हैं, मलाइका अरोड़ा से पहले ये गाना शिल्पा शिरोड़कर को ऑफर किया गया था. हालांकि, उनके बढ़े वेट के चलते डायरेक्टर्स ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया और मलाइका को इस गाने के लिए साइन किया.
ये भी देखें: एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन