इस एक्टर ने सबके सामने छूए गोविंदा के पैर, लोग देखकर बोले- 'मस्का लगा रहा है'

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा इन दिनों बड़े पर्दे से दूर चल रहे हैं. बावजूद इसके वह अपने फैंस के बीच सुर्खियों में बने रहते हैं. गोविंदा भले पर्दे पर एक्टिंग करते हुए नजर न आए लेकिन वह मीडिया के सामने अपनी अपीयरेंस देते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस एक्टर ने सबके सामने छूए गोविंदा के पैर, लोग देखकर बोले- 'मस्का लगा रहा है'
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा इन दिनों बड़े पर्दे से दूर चल रहे हैं. बावजूद इसके वह अपने फैंस के बीच सुर्खियों में बने रहते हैं. गोविंदा भले पर्दे पर एक्टिंग करते हुए नजर न आए लेकिन वह मीडिया के सामने अपनी अपीयरेंस देते रहते हैं. इस बीच दिग्गज अभिनेता का एक वीडियो सामने आया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. गोविंदा का यह वीडियो अभिनेता और टीवी प्रेजेंटर मनीष पॉल के साथ है. वीडियो में मनीष पॉल गोविंदा के पैर छूते दिखाई दे रहे हैं.

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मनीष पॉल को कार में बैठे गोविंदा के पैर छूते हुए साफ देखा जा सकता है. दरअसल शुक्रवार को गोविंदा ने मनीष पॉल के पोस्टकार्ड के एक एपिसोड में हिस्सा लिया. इस एपिसोड की शूटिंग के लिए वह मुंबई के एक स्टूडियो में पहुंचे. 

पोस्टकार्ड खत्म करने के बाद मनीष पॉल गोविंदा को छोड़ने उनकी कार तक आए. कार में जब वह बैठ रहे होते हैं तो मनीष पॉल उनके पैर छूते हुए नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर गोविंदा और मनीष पॉल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों कलाकारों के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो गोविंदा के पैर छूने पर मनीष पॉल को ट्रोल कर रहे हैं. 

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मस्का लगा रहा है पॉल.' वहीं दूसरे शख्स ने कमेंट किया, 'कृष्णा को हटाके मनीष को भांजा बना लिया.' इसके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर ने मनीष पॉल की ओर से गोविंदा के पैर छूने पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल किया है. हालांकि बहुत से फैंस ने दोनों कलाकारों की तारीफ भी की है. 

Featured Video Of The Day
Weather Update: Kazakhstan में आंधी तूफान और बारिश से मचा कोहराम | News Headquarter