आम बेचने वाला बना बड़ा स्टार, शाहरुख आमिर जैसे सितारों के साथ किया काम, अमिताभ बच्चन से है खास रिश्ता पहचाना क्या

चकाचौंध से भरी इस दुनिया में आने से पहले कुणाल कपूर फलों से जुड़ा बिजनेस करते थे. फलों से भरी टोकरियां बेचते समय उन्होंने भी कहां सोचा होगा कि शाहरुख खान और आमिर खान जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे और अमिताभ बच्चन से तो रिश्ता ही जुड़ जाएगा.

Advertisement
Read Time: 15 mins
तस्वीर में दिख रहे एक्टर हैं अमिताभ बच्चन के दामाद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के फलक पर चमकने वाले कई सितारों का बैकग्राउंड बेहद दिलचस्प रहा है. रजनीकांत, अक्षय कुमार से लेकर बहुत से सितारे ऐसे हैं जो साधारण से काम करते करते बॉलीवुड में चांस पाने में कामयाब रहे. और, जब चमके तो ऐसे चमके कि फिर पलट कर देखने की गुंजाइश ही नहीं बची. ऐसा ही एक नाम हैं कुणाल कपूर. जिनका फिल्म इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं था. चकाचौंध से भरी इस दुनिया में आने से पहले कुणाल कपूर फलों से जुड़ा बिजनेस करते थे. फलों से भरी टोकरियां बेचते समय उन्होंने भी कहां सोचा होगा कि शाहरुख खान और आमिर खान जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे और अमिताभ बच्चन से तो रिश्ता ही जुड़ जाएगा.

Advertisement

फलों का था बिजनेस

फिल्मों में कदम रखने से पहले कुणाल कपूर आम बेचने का बिजनेस करते थे. हालांकि उनका बिजनेस कोई छोटा मोटा नहीं था. उनके आम हॉन्गकॉन्ग तक में एक्सपोर्ट होते थे. इस नाते ये कहा जा सकता है कि वो आम के बड़े कारोबारी थे.  इसके साथ ही उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया फिल्म अक्स से. थियेटर की दुनिया से एक्टिंग में कदम रखा. वो नसिरूद्दीन शाह के एक्टिंग ग्रुप का हिस्सा बने. पहला फिल्मी डेब्यू हुआ फिल्म मीनाक्षी- ए टेल ऑफ थ्री सिटीज से. जिसमें उन्हें तब्बू के साथ काम करने का मौका मिला. लेकिन असल पहचान बनी आमिर खान के साथ काम करने के बाद, फिल्म रंग दे बसंती के जरिए. इसके बाद कुणाल कपूर डियर जिंदगी में भी दिखे. उन्हें शाहरुख खान की इस फिल्म में काम करने का मौका मिला.

Advertisement

अमिताभ से जुड़ा रिश्ता

बड़े सितारों के साथ काम करने के अलावा कुणाल कपूर रिश्ता अमिताभ बच्चन से भी जुड़ चुका है. अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन की बेटी नैना बच्चन से कुणाल कपूर की शादी हुई है. इस नाते वो अमिताभ बच्चन के दामाद भी हुए. इसके अला क्राउडफंडिंग केट्टो (Ketto) के भी फाउंडर कुणाल कपूर ही हैं. जो क्राउडफंडिंग के बड़े प्लेटफार्म में शामिल हो चुका है. अपने एक्टिंग करियर और बिजनेस की बदौलत कुणाल कपूर 166 करोड़ रु. की मिल्कियत खड़ी कर चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
T20 World Cup 2024: Virat Kohli, Rohit Sharma, Ravindra Jadeja और Rahul Dravid ने कहा अलविदा
Topics mentioned in this article