मंदिरा बेदी के पति राज कौशल के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर, सितारे भी हुए भावुक

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल के निधन की खबर आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन
  • दिल का दौरा पड़ने से हुई मृत्यु
  • फिल्मी सितारों ने दी श्रद्धांजलि
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन हो गया है. फैमली सूत्रों की मानें तो राज कैशल का आज सुबह 4:30 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है. कोई मेडिकल ट्रीटमेंट मिल पाए इससे पहले ही राज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें कि मंदिरा और राज की शादी साल 1999 में हुई थी. कपल के 2 बच्चे हैं, जिनमें एक एक बेटा और एक बेटी है. 19 जून 2011 को मंदिरा ने अपने बेटे वीर को जन्म दिया था और पिछले साल ही उन्होंने 4 साल की बेटी को गोद लिया था. इस खबर को सुनने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. कई सितारे पोस्ट के जरिए राज कौशल को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. वे लिखते हैं, "राज कौशल के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ और स्तब्ध हूं! एक दोस्त, एक फिल्म निर्माता और एक बहुत ही सकारात्मक व्यक्ति. उनके साथ काम करने और कुछ साल पहले उनके साथ समय बिताने की कुछ बेहतरीन यादें हैं. क्षमा करें प्रिय मंदिरा और परिवार आपके अपूरणीय क्षति के लिए. ओमशांति".

Advertisement

फिल्म मेकर अशोक पंडित राज कौशल के अचानक निधन से हैरान हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, "आज सुबह फिल्म निर्माता राज कौशल के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. उनकी पत्नी के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना. इस बड़ी त्रासदी के लिए संकट की इस घड़ी में हम आपके और आपके पूरे परिवार के साथ खड़े हैं". 

Advertisement
Advertisement

बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी दुख जाहिर करते हुए लिखते हैं, "राज कौशल के निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. भगवान मंदिरा बेदी और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें".

Advertisement

देखें बाकी सितारों का ट्वीट- 

 अरशद वारसी ने लिखा है- 

लारा दत्ता लिखती हैं- 

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने लिखा है- 

Featured Video Of The Day
Purnia Murder Case: महिला पर डायन होने का शक और कर दी परिवारके 5 लोगों की हत्या | Bihar