मंदिरा बेदी ने पति राज कौशल के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीरें, शेयर की दिल छू लेने वाली इमोजी

मंदिरा बेदी ने पति राज कौशल के निधन के बाद कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मंदिरा बेदी ने शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें
नई दिल्ली:

मंदिरा बेदी ने पति राज कौशल के निधन के बाद कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों वाइन पीते नजर आ रहे हैं. मंदिरा बेदी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में कपल काफी खुश लग रहा है. मंदिरा ने फोटोज को शेयर करते हुए दिल टूटने वाला इमोजी बनाया है. इस इमोजी से जाहिर होता है कि पति के गुजरने के बाद वे कितनी टूट गई हैं. मंदिरा के इस पोस्ट पर फैन्स कमेंट्स के जरिए उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में मंदिरा बेदी ने अपनी इंस्टाग्राम डीपी को बदलकर भी ब्लैक कर दिया था.

मंदिरा बेदी के पोस्ट पर आ रहे सितारों के कमेंट्स 

मंदिरा बेदी द्वारा शेयर की गईं इन तस्वीरों पर सितारों के भी कमेंट्स आ रहे हैं. हरभजन सिंह, मौनी रॉय, अदा शर्मा, साइना नेहवाल जैसे सितारों ने मंदिरा की पोस्ट पर कमेंट किया है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स भी एक्ट्रेस को इस कठिन परिस्थिति में मजबूत बने रहने की सलाह दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘मंदिरा आप बहादुर और मजबूत महिला हैं. मैं प्रार्थना करूंगी इस मुश्किल घड़ी से आप जल्द से जल्द खुद को उबार पाएं'. महज कुछ देर पहले शेयर किये गए इस पोस्ट को 40 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.

Advertisement

हार्ट अटैक से हुआ था राज कौशल का निधन 

बता दें, मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का हाल ही में हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था. राज कौशल ने मात्र 49 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. राज कौशल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता व निर्देशक थे. उन्होंने ‘प्यार में कभी-कभी', ‘शादी का लड्डू' और ‘एंथनी कौन है' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश