मंदिरा बेदी ने दोस्त साथ शेयर की पूल फोटो हैरान फैंस ने पूछे सवाल तो कर दिया कमेंट्स बॉक्स बंद

मंदिरा बेदी ने हाल ही में अपने दोस्त के साथ एक तस्वीर साझा की है. वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है की मंदिरा स्विमसूट पहन पूल में दोस्तों साथ इंजॉय कर रही हैं. उन्होंने अपने खास दोस्त के साथ एक पूल फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मंदिरा बेदी ने दोस्त साथ शेयर की पूल फोटो
नई दिल्ली:

मंदिरा बेदी फिल्मों के साथ ही टीवी और मॉडलिंग में भी अपना टैलेंट दिखा चुकी हैं. 50 साल की हो चुकी मंदिरा बेदी की फिटनेस आपको हैरान कर देगी. इस उम्र में भी वे अपने आपको काफी फिट रखती हैं. पिछले साल उनके पति राज कौशल का निधन हो गया था. जिसके बाद वे अपनी पुरानी जिंदगी में लौटती दिखाई दे रही हैं. मंदिरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे आए दिनों अपने फैंस के साथ कुछ ना कुछ दिलचस्प शेयर करती रहती हैं, वहीं हाल ही में मंदिरा बेदी ने अपनी पूल फोटोज शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. 

मंदिरा बेदी ने हाल ही में अपने दोस्त के साथ एक तस्वीर साझा की है. वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है की मंदिरा स्विमसूट पहन पूल में दोस्तों साथ इंजॉय कर रही हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है की उनके साथ उनके खास दोस्त भी नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करने के साथ ही वे लिखती हैं- जन्मदिन मुबारक हो आदि, 'यह तस्वीर सब कुछ कह रही है. इसके खास मायने हैं. हम एक दूसरे को कब से जानते हैं. क्या बॉडिंग है हमारी मुझे तुम पर भरोसा है (कोविड में ऐसा करने के लिए) तुम्हें अधिक खुशी प्यार और सफल मिले लव यू, 17 साल की उम्र से मेरे सबसे प्यारे दोस्त'

बता दें की सोशल मीडिया पर यह तस्वीर आते ही वायरल हो गई थी. फैंस तो इस तस्वीर पर कमेंट करते थक ही नहीं थे. इस तस्वीर को देख फैंस के मन में कई सवाल आ रहे थे. जो की उन्होंने मंदिरा से कमेंट बॉक्स में पूछे, लेकिन कुछ ही देर बाद मंदिरा ने अपने कमेंट बॉक्स को ही बंद कर लिया. फिलहाल तो उनके फैंस यह भी जानना चाहते हैं की क्या मंदिरा दोबारा शादी करेंगी ? काम की बात करें तो मंदिरा को आखिरी बार हॉटस्टार बेव सीरीज 'सिक्स' में देखा गया था. 
 

Featured Video Of The Day
SCO Summit: करीब, मुस्कुराते और हाथ मिलाते... PM Modi, Putin की Chemistry बदलेगी Global Standards