मंदाकिनी ने अपने करियर के वक्त की फीस का किया खुलासा, बताया 1.5 लाख रुपये में किस वजह से फिल्मों में रखा जाता था हीरोइनों को

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री मंदाकिनी फिलहाल एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. उन्होंने साल 1985 में रिलीज़ फिल्म मेरा साथी से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन सिनेमा में असली पहचान उन्हें राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली से मिली थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मंदाकिनी ने अपने करियर के वक्त की फीस का किया खुलासा
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री मंदाकिनी फिलहाल एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. उन्होंने साल 1985 में रिलीज़ फिल्म मेरा साथी से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन सिनेमा में असली पहचान उन्हें राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली से मिली थी. इसके बाद मंदाकिनी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से दर्शकों के दिलों को जीता था. इस बीच मंदाकिनी ने खुलासा किया है कि उनके करियर के दिनों कलाकार पूरी फिल्म के लिए 1-1.5 लाख रुपये फीस के तौर पर मिलते थे।

इस बात की खुलासा मंदाकिनी ने अपने नए इंटरव्यू में कही है. हाल ही में अभिनेत्री ने अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला से बातचीत की. इस दौरान मंदाकिनी ने अपने करियर और फीस को लेकर ढेर सारी बातें की. मंदाकिनी ने कहा, 'उस जमाने में हीरोइनों की ज्यादा डिमांड नहीं थी. उनका इस्तेमाल केवल कुछ गानों और रोमांटिक सीनों के लिए किया गया था. उन्होंने आगे कहा, "जब हम फिल्मों में काम करते थे, तो हम पूरी फिल्म के लिए लगभग 1-1.5 लाख रुपये कमाते थे.'

इसके अलावा मंदाकिनी ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि करियर के पीक पर मंदाकिनी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ा. उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया और इसी दौरान उनकी जिंदगी में आए डॉ. कग्यूर टी. रिन्पोचे ठाकुर.  दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और जल्द ही दोनों ने शादी कर ली. मंदाकिनी इन दिनों तिब्बतन योग की क्लासेस चलाती हैं. वह और उनके पति दलाई लामा की फॉलोअर हैं. 

Advertisement

जरीन खान मुंबई एयरपोर्ट पर आईं नज़र, नए स्टाइल में लगी बेहद खूबसूरत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill: Waqf Bill पर विपक्ष के 10 बड़े ऐतराज क्या हैं? जानें