बीवी के कहने पर फिल्में साइन करता है ये एक्टर, दे चुका है एक से बढ़कर ब्लॉकबस्टर

आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही हीरो से रूबरू करवाते हैं, जिनकी बीवी हमेशा फिल्में चुनने में उनकी मदद करती हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं एक्टर मानव विज की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीवी के कहने पर फिल्में साइन करता है ये एक्टर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सितारे फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. कई बॉलीवुड कपल अपनी फिल्मों को लेकर भी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं और वह एक-दूसरे के लिए फिल्में भी चुनने में मदद करते हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही हीरो से रूबरू करवाते हैं, जिनकी बीवी हमेशा फिल्में चुनने में उनकी मदद करती हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं एक्टर मानव विज की. मानव विज इन दिनों अपनी वेब सीरीज तनाव 2 को लेकर सुर्खियों में हैं.

हाल ही में मानव विज ने एनडीटीवी डॉट कॉम से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने फिल्म तनाव को लेकर ढेर सारी बातें की. साथ ही अपनी पत्नी एक्ट्रेस मेहर विज की भी तारीफ की. मानव विज से पूछा गया कि मेहर उनकी फिल्में सुनने में कितनी मदद करती हैं. इस पर एक्टर ने कहा है कि उनकी सारी फिल्में मेहर विज की चुनती हैं. मानव विज का मानना है कि मेहर की पसंद काफी अच्छी और हटकर है. जिसका उनको फायदा मिलता है और मेहर उनके लिए हमेशा अच्छी फिल्में चुनती आई हैं. 

Advertisement

इसके अलावा मानव विज ने यह भी बताया है कि उनके पास तनाव वेब सीरीज में कैसे रोल मिला. इस वेब सीरीज के पहले सीजन के लिए उन्होंने अपना काफी वजन बढ़ाया था. जबकि तनाव के दूसरे सीजन के लिए मानव विज को अपना वजन कम करना पड़ा. एक्टर के मुताबिक इस दौरान उन्हें बजट बढ़ाने से लेकर कम करने तक काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill Update: वक्फ बिल में छिनेंगी Masjid-दरगाह की जमीन? Kiren Rijiju ने बताया
Topics mentioned in this article