बॉलीवुड सितारे फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. कई बॉलीवुड कपल अपनी फिल्मों को लेकर भी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं और वह एक-दूसरे के लिए फिल्में भी चुनने में मदद करते हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही हीरो से रूबरू करवाते हैं, जिनकी बीवी हमेशा फिल्में चुनने में उनकी मदद करती हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं एक्टर मानव विज की. मानव विज इन दिनों अपनी वेब सीरीज तनाव 2 को लेकर सुर्खियों में हैं.
हाल ही में मानव विज ने एनडीटीवी डॉट कॉम से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने फिल्म तनाव को लेकर ढेर सारी बातें की. साथ ही अपनी पत्नी एक्ट्रेस मेहर विज की भी तारीफ की. मानव विज से पूछा गया कि मेहर उनकी फिल्में सुनने में कितनी मदद करती हैं. इस पर एक्टर ने कहा है कि उनकी सारी फिल्में मेहर विज की चुनती हैं. मानव विज का मानना है कि मेहर की पसंद काफी अच्छी और हटकर है. जिसका उनको फायदा मिलता है और मेहर उनके लिए हमेशा अच्छी फिल्में चुनती आई हैं.
इसके अलावा मानव विज ने यह भी बताया है कि उनके पास तनाव वेब सीरीज में कैसे रोल मिला. इस वेब सीरीज के पहले सीजन के लिए उन्होंने अपना काफी वजन बढ़ाया था. जबकि तनाव के दूसरे सीजन के लिए मानव विज को अपना वजन कम करना पड़ा. एक्टर के मुताबिक इस दौरान उन्हें बजट बढ़ाने से लेकर कम करने तक काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.