दरवाजे पर खड़ी बारात में लड़के ने की ऐसी हरकत की लड़की को आया गुस्सा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि वायरल हुआ वीडियो

अब गुरनाम ओटीटी पर भी तहलका मचाने आ रहे हैं, उनकी फिल्म रोज रोजी ते गुलाब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गुरनाम बुल्लर की फिल्म देखकर हो जाएंगे हंस-हंसकर लोट-पोट
नई दिल्ली:

शादियों में मजाक मस्ती तो चलती रहती है. लेकिन जब मजाक लड़ाई में तब्दील हो जाता है तो देखने लायक होता है. ऐसा ही कुछ एक पंजाबी वेडिंग के वायरल वीडियो में देखने को मिला, जिसमें लड़के वाले लड़की वालों के फोम छिड़क देते हैं और एक लड़की को गुस्सा आ जाता है, जिसे देखकर फोम डालने वाला लड़का डर जाता है. यह वीडियो देख लोग हंस हंसकर लोटपोट होते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन खास बात यह है कि वीडियो किसी रियल नहीं रील वेडिंग का है. दरअसल, गुरनाम भुल्लर पंजाबी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर्स में से एक हैं. उनकी कोई भी फिल्म रिलीज होते ही सिनेमाघरों पर छा जाती है. यंग लोगों में गुरनाम का काफी ज्यादा क्रेज है. इसी बीच अब गुरनाम ओटीटी पर भी तहलका मचाने के लिए फिल्म रोज रोजी ते गुलाब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लेकर आ रहे हैं, जिसका एक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

कहां रिलीज हो रही है फिल्म?

गुरनाम भुल्लर की फिल्म रोज रोजी ते गुलाब को ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल पर रिलीज किया जा रहा है. 10 अक्टूबर से आप इस फिल्म को देख सकते हैं. फिल्म की रिलीज से पहल ही गुरनाम के गाने लोगों को खूब एक्साइडेट कर रहे हैं. चौपाल के सोशल मीडिया पेज पर फिल्म का प्रोमो और बाकी चीजें लगातार शेयर की जा रही हैं. 

सिंगिंग और एक्टिंग में बनाया करियर

गुरनाम भुल्लर एक मशहूर पंजाबी एक्टर और सिंगर हैं, पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में जन्मे गुरनाम ने अपने करियर की शुरुआत सिंगिंग से की और बहुत जल्दी ही अपनी आवाज और स्टाइल से सबका दिल जीत लिया. देखते ही देखते वो पंजाब फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन गए. गुरनाम ने कई हिट गाने गाए हैं, जिन्हें आज भी लोग अपनी प्ले लिस्ट में शामिल करते हैं. उनकी गायकी में एक खास बात यह है कि उनकी आवाज में एक अलग ही जादू है, जो युवाओं को बहुत पसंद आता है.

सादगी से जीतते हैं दिल

बात करें एक्टिंग करियर की तो इसमें भी गुरनाम ने काफी सफलता पाई है. उन्होंने कई हिट पंजाबी फिल्मों में काम किया है, उनके एक्टिंग और अभिनय कौशल ने उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना दिया है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर लोग पागल रहते हैं. उनकी एलबम या फिर फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है. इसके अलावा गुरनाम भुल्लर अपनी सादगी और मेहनत के लिए भी जाने जाते हैं. वो खुद हमेशा अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं और उन्हें अपनी हर अपडेट देते हैं.

Featured Video Of The Day
Vaishno Devi Landslide BREAKING: अर्धकुंवारी लैंडस्लाइड हादसे में 32 लोगों की मौत | Jammu Cloudburst
Topics mentioned in this article