जब कोरोना काल में मरीन ड्राइव पहुंच गई थीं मल्लिका शेरावत, आ गई थी पुलिस, तस्वीरों में देखें फिर क्या हुआ

अभिनेत्री की यह तस्वीरें कोरोना महामारी के वक्त की हैं. तस्वीरों में मल्लिका शेरावत मुंबई के मरीन ड्राइव पर घूमती दिखाई दे रही हैं. इस दौरान उन्होंने फेस मास्क का भी इस्तेमाल किया हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मल्लिका शेरावत ने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है
नई दिल्ली:

बीते दो साल पूरी दुनिया को कोरोना महामारी का सामना करना पड़ा था. इस महामारी में कई लोगों ने अपनों को खो दिया था. इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत की राज्य सरकारों ने अपने नियमों के मुताबिक चीजों को काबू किया हुआ था. जिसमें लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग काफी जरूर था. लॉकडाउन में समय के मुताबिक ही लोगों को अपने घर से निकलने के अनुमति थी. ऐसे में कोरोना महामारी के वक्त की मल्लिका शेरावत ने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

मल्लिका शेरावत को लंबे वक्त से बड़े पर्दे पर नहीं देखा गया है. हालांकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. मल्लिका शेरावत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर किया है. अभिनेत्री की यह तस्वीरें कोरोना महामारी के वक्त की हैं. तस्वीरों में मल्लिका शेरावत मुंबई के मरीन ड्राइव पर घूमती दिखाई दे रही हैं. इस दौरान उन्होंने फेस मास्क का भी इस्तेमाल किया हुआ है. 

तस्वीरों में मल्लिका शेरावत पुलिसकर्मियों के साथ सेल्फी लेती भी दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में उन्हें मल्टी कलर की वन पीस ड्रेस में देखा जा सकता है. इसके साथ मल्लिका शेरावत ने स्पोर्ट्स शूज कैरी किए हैं. अभिनेत्री ने तस्वीर के कैप्शन के जरिए बताया है कि यह उनकी थ्रोबैक तस्वीर है. सोशल मीडिया पर मल्लिका शेरावत की यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. अभिनेत्री के फैंस तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: NDA Manifesto पर NDTV Powerplay में Rituraj Sinha का धमाकेदार जवाब!