मल्लिका शेरावत की छोटे पर्दे पर वापसी, जानें किस शो में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी ये एक्ट्रेस

छोटे पर्दे के एक पॉपुलर शो पर मल्लिका शेरावत अगर शामिल हो जाती हैं तो ये लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर उनकी वापसी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मलाइका की छोटे पर्दे पर वापसी
Social Media
नई दिल्ली:

खतरों के खिलाड़ी सबसे पॉपुलर रियलिटी टीवी शो में से एक है. इसकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और दर्शक अपने पसंदीदा सेलेब्रिटीज को उनके डर का सामना करते हुए देखना पसंद करते हैं. खतरों के खिलाड़ी 14, 2024 में खत्म हुआ और करण वीर मेहरा शो के विजेता बने. कृष्णा श्रॉफ शो की रनर अप रहीं. गश्मीर महाजनी, अभिषेक कुमार और शालीन भनोट शो के टॉप फाइव फाइनलिस्ट में शामिल थे. सीजन 14 की शूटिंग रोमानिया में हुई थी और यह काफी हिट रहा. अब सभी को सीजन 15 के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है.

बताया जा रहा है कि शो के मेकर्स ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने शो का हिस्सा बनने के लिए सेलेब्रिटीज से कॉन्टैक्ट करना शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि अब तक एल्विश यादव, चुम दरंग, सिद्धार्थ निगम, शगुन पांडे, बसीर अली, गुलकी जोशी, गोरी नागोरी और दूसरे सितारों से बात की जा चुकी है.

बिग बॉस 18 के अविनाश मिश्रा, दिग्विजय राठी और ईशा सिंह को भी ऑफर मिला है. गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस भाविका शर्मा और ओरी उर्फ ​​ओरहान अवतरमणि को भी शो के लिए कॉन्टैक्ट किया गया है. झनक एक्टर कृषाल आहूजा उन पहले सेलेब्रिटीज में से एक थे जिन्हें यह ऑफर मिला था.

क्या मल्लिका शेरावत KKK 15 में शामिल होंगी?

अब टेली चक्कर की ताजा रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बॉलीवुड स्टार मल्लिका शेरावत को भी शो के लिए कॉन्टैक्ट किया गया है. उन्हें पहले भी शो का ऑफर दिया गया था लेकिन वह अपनी पिछली कमिटमेंट्स के चलते इसमें शामिल नहीं हो सकीं. अब कहा जा रहा है कि इस साल मल्लिका की तरफ से चीजें पॉजिटिव दिख रही हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शेट्टी की खतरों के खिलाड़ी 15 के कंटेस्टेंट कौन से पॉपुलर सितारे होंगे.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार में Owaisi Vs Congress | एकता दिवस पर शाह का संदेश | Bihar Politics