फैन के साथ फोटो क्लिक कराने में हो गया मलाइका का बहुत बड़ा नुकसान, गुस्से से लाल हो गईं एक्ट्रेस...देखें VIDEO

इन दिनों सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी उसे खुद से कनेक्ट कर पाएंगे. दरअसल हाल ही में मलाइका Oh No मोमेंट का शिकार हो गईं. आखिर क्या हुआ एस उनके साथ चलिए आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मलाइका अरोड़ा का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की फिटनेस आईकॉन और फैशन दीवा मलाइका अरोड़ा किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी उनका बिंदास अंदाज लोगों को दीवाना बनाता है तो कभी मलाइका अपने इंडियन लुक से लोगों को घायल कर देती हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर मलाइका का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर एक पल के लिए आप भी सन्न जाएंगे क्योंकि यह सिर्फ मलाइका के साथ नहीं हमारे और आपके साथ भी हो सकता है. चलिए देखते हैं आखिर मलाइका के साथ हुआ क्या. 

इन दिनों सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी उसे खुद से कनेक्ट कर पाएंगे. दरअसल हाल ही में मलाइका Oh No मोमेंट का शिकार हो गईं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ईस्टर ब्रंच के लिए जाते वक्त मलाइका को रेड टीशर्ट पहने शख्स ने अचानक रोक लिया, जिसके चलते उनका फोन जो उस वक्त उनके हाथ में था वो अचानक जमीन पर जा गिरा. फिर उसी शख्स ने मलाइका का फोन उठाकर उन्हें दिया. इस तरह अचानक मोबाइल गिरने से मलाइका सन्न रह गई. हालांकि गनीमत यह है कि उनका फोन टूटने से बच गया. मोबाइल जमीन पर गिरने के बाद मलाइका ने बिल्कुल वैसे ही रिएक्ट किया जैसे फोन गिरने पर हम या आप करेंगे. 

Advertisement

मलाइका अरोड़ा का ओह नो मोमेंट वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. इसी के साथ यह सवाल पूछा गया है कि अगर आप मलाइका की जगह होते तो क्या करते. वीडियो पर लोगों के बड़े ही मजेदार कमेंट देखने को मिल रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'आत्मा ही निकलकर बाहर आ जाती'. तो दूसरे ने पूछा डिस्प्ले टूटा कि नहीं. वीडियो में मलाइका के रिएक्शन तो सबका ध्यान खींचा ही लेकिन हमेशा की तरह मलाइका की खूबसूरती और उनके स्टाइल में भी लोगों को खूब अट्रैक्ट किया. वीडियो में मलाइका ने यलो कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है. चेहरे पर सेम कलर का गॉगल लगाए हुए मलाइका बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. 

Advertisement

ये भी देखें : सितारों से भरा आसमान: शिल्पा, करिश्मा और जान्हवी स्पॉट हुईं

Featured Video Of The Day
India China Relations: Kazan में PM Modi- Xi Jinping की मुलाकात के बाद China ने फिर दिखाई चालाकी