मलयालम फिल्मों के स्टार टोविनो थॉमस अपनी फिटनेस के लिए चर्चा में रहते हैं, लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि टोविनो के पिता भी उनकी ही तरह फिटनेस फ्रीक है. टोविनो के पिता एलिक्कल थॉमस भी बेहद फिट हैं. अभिनेता जिम से अपनी और अपने पिता की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे देख लोग चौंक गए थे, ये तस्वीर अब भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
ट्विटर पर शेयर हुई थ्रोबैक तस्वीर
ट्विटर पर शेयर हुई टोविनो और उनके पिता एलिक्कल थॉमस की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर जिम में वर्कआउट के दौरान ली गई थी, जिसमें टोविनो और उनके पिता शर्टलेस नजर आ रहे हैं. तस्वीर में साउथ स्टार टोविनो के पिता एलिक्कल थॉमस अपने घुमावदार मूंछों और दमदार बॉडी के साथ सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. वहीं टोविनो अपनी दमदार पर्सनैलिटी के साथ तस्वीर में स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि पिता एलिक्कल थॉमस पेशे से एक वकील हैं, हालांकि उन्होंने फिल्म स्टार्स की तरह खुद को फिट रखा है.
घर में बनाया है जिम
अपना करियर शुरू करने के बाद से ही टोविनो हमेशा एक बेहतरीन फिजिक के साथ नजर आए. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भी वह जमकर वर्कआउट कर रहे थे, यहां तक कि उन्होंने अपने घर में एक जिम भी बनवाया था, जहां वे नियमित रूप से एक्सरसाइज करते थे. एक्टर अपने फिटनेस रूटीन की तस्वीरें और वीडियो भी अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.
मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन' में दिखाई गई है 1000 साल पुराने चोल साम्राज्य की भव्यता