साउथ की नंबर वन ग्लैमरस हीरोइन है ये एक्ट्रेस लेकिन लेटेस्ट लुक ने फैन्स को कर दिया शॉक्ड, आपने पहचाना क्या

ये एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस अवतार के लिए पहचानी जाती हैं. इन्हें कुकिंग का शौक है और फोटोग्राफी तो कमाल की करती हैं. लेकिन अपनी नए फिल्म के इस लुक से उन्होंने फैन्स को शॉक्ड कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
साउथ की इस एक्ट्रेस का लुक कर देगा हैरान
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा से जुड़े डायरेक्टर्स हों या एक्टर्स हों, नए एक्सपेरिमेंट के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं. एक्ट्रेसेस भी इस काम में कम नहीं हैं. जो अच्छे रोल और चैलेंजिंग भूमिकाओं के लिए अपने लुक से भी कंप्रोमाइज करने को तैयार रहती हैं. एक्ट्रेस मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) इसकी सबसे ताजा मिसाल हैं. जिनका लेटेस्ट लुक गजब तारीफें बटोर रहा है. अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए इस एक्ट्रेस ने जो गेटअप लिया है उसे देखकर पहले तो उन्हें पहचानना ही मुश्किल हो रहा है. और, जो उन्हें पहचान पा रहे हैं. वो उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे. फिल्म क्रिटिक्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री ट्रेकर रमेश बाला भी मालविका मोहनन के नए लुक से इंप्रेस हो गए हैं. उन्होंने इस लुक को ट्वीट करते हुए लिखा कि मालविका मोहनन जैसे एक्टर्स को देखकर हमेशा अच्छा लगता है जो हमेशा अपने टैलेंट को आजमाते हैं और कुछ नया ट्राई करते हैं. उन्होंने जिस तरह से खुद के ग्लैमरस लुक को भुलाकर डिग्लेम लुक अपनाया है वो उनकी वर्सेटिलिटी को जाहिर करता है. वो अपनी अपकमिंग फिल्म तंगलान में आदिवासी लड़की बनी नजर आएंगी. जिसमें उनके अपोजिट चियां विक्रम नजर आएंगे.

Advertisement

Advertisement

मालविका मोहनन की इंस्टाग्राम प्रोफाइल उनके ग्लैमरस लुक से भरी पड़ी है. उससे इतर मालविका मोहनन ने डीग्लेम औऱ वायलेंटलुक में नजर आ रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर पा रंजीत इस फिल्म से जुड़ा विक्रम का लुक पहले ही दिखा चुके हैं. हालांकि ऑडियंस ने पहले भी विक्रम को ऐसे अवतार में देखा है. लेकिन मालविका मोहनन को इस तरह देखना एक नया एक्सपीरियंस है. यही वजह है कि तंगलान का टीजर रिलीज होने के बाद से ही उनका लुक वायरल हो रहा है. बता दें कि ये एक पीरियड मूवी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?