साउथ की फिल्में ही नहीं गानों में भी गजब की क्रिएटिविटी, 63 साल के इस हीरो का ये लुक और आवाज सुन हो जाएंगे रोंगटे खड़े

मलाइकोट्टई वालिबन में मोहनलाल गाना गाते हुए भी नजर आएंगे. इस फिल्म से जुड़ा एक्टर की आवाज में गाना भी रिलीज हो चुका है. जिसे देख और सुनकर फैंस के रोंगटे खड़े हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
साउथ की फिल्में ही नहीं गानों में भी गजब की क्रिएटिवी
नई दिल्ली:

साउथ फिल्मों से सुपरस्टार मोहनलाल हमेशा से पर्दे पर अलग एक्टिंग और किरदारों के लिए जाने जाते हैं. वह अब तक बहुत सी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से पर्दे पर सुर्खियां बटोर चुके हैं. मोहनलाल जल्द फिल्म मलाइकोट्टई वालिबन लेकर आने वाले हैं. इस फिल्म में दिग्गज एक्टर न केवल शानदार एक्शन करते दिखाई देंगे. बल्कि मलाइकोट्टई वालिबन में मोहनलाल गाना गाते हुए भी नजर आएंगे. इस फिल्म से जुड़ा एक्टर की आवाज में गाना भी रिलीज हो चुका है. जिसे देख और सुनकर फैंस के रोंगटे खड़े हो सकते हैं. 

मलाइकोट्टई वालिबन के गाने का नाम "रक्क" है. गाने में मोहनलाल का लुक आपके दिल को जीत लेगा. "रक्क" गाने को एक्टर ने शानदार अंदाज में गाया है. इस गाने को पटकथा लेखक-गीतकार रफीक ने लिखा है. उन्होंने "रक्क" गाने को लेकर कहा, 'रक्क गीत एक विश्राम गृह में अपनी रातें बिताने वाले यात्रियों के सार को दर्शाता है. गाने का असली आकर्षण मोहनलाल की भावपूर्ण प्रस्तुति है, जिसे बेहदत खूबसूरत और जीवंतता के साथ प्रस्तुत किया गया है.'

उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि फिल्म का हर गाना खास है, कुछ अपनी अनोखी पृष्ठभूमि के कारण अतिरिक्त महत्व हासिल कर लेते हैं और 'रक्क' गाना ऐसा ही एक खास रत्न है.' बात करें मलाइकोट्टई वालिबन की तो बीते दिनों फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें मोहनलाल का बेहद अनोखा अंदाज देखने को मिला था. फिल्म की शूटिंग 130 दिनों तक चली, जिसमें राजस्थान, चेन्नई और पुडुचेरी (पांडिचेरी) की कई लोकेशन को कवर किया गया. मलाइकोट्टई वालिबन लिजो जोस पेलिसेरी का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है, जो अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक़्फ़ की संपत्ति को लेकर कहां कैसे विवाद? | NDTV Explainer