मलाइका ने नियॉन कलर की ड्रेस में शेयर की फोटो तो फैंस बोले – ‘हवा हवाई’ 

मलाइका ने लेटेस्ट फोटो में पेस्टल ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी है. इस ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं. गर्मियां शुरू होने वाली हैं, ऐसे में उनकी नियॉन कलर की यह ड्रेस आंखों को ताजगी भरा एहसास दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नियॉन कलर की ड्रेस में मलाइका का लेटेस्ट लुक
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर कापी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपने लुक को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. फैंस को उऩका ग्लैमरस अंदाज बेहद पसंद आता है तो वहीं कई बार वह अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल भी होती हैं. अपनी लेटेस्ट फोटो में उन्होंने पेस्टल ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी है. इस ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं. गर्मियां शुरू होने वाली हैं, ऐसे में उनकी नियॉन कलर की यह ड्रेस आंखों को ताजगी भरा एहसास दे रही है. ऐसा लग रहा है कि यह कलर इन गर्मियों में ट्रेंड में रहने वाला है. 

हाल ही में  मलाइका ने अपने शीर गाउन के लिए ट्रोल होने पर रिएक्शन दिया, जिसे उन्होंने रितेश सिधवानी द्वारा आयोजित फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की पार्टी में पहना था. पिंकविला से बात करते हुए मलाइका अरोड़ा ने कहा, "कई लोगों ने मेरे लुक को शानदार कहा, हालांकि कई लोगों ने ट्रोल किया. अगर आप मुझसे पूछें तो वे पाखंडी हैं. यही चीज आप रिहाना पर देखेंगे, आप जेएलओ  (जेनिफर लोपेज) या एक बेयॉन्से पर देखेंगे तो कहेंगे 'वाह.'  

Advertisement

मैं उन्हें प्यार करती हूं. मुझे लगता है कि वे महिलाएं हैं जो मुझे हर एक दिन प्रेरित करती हैं. वही काम आप यहां करते हैं, तो तुरंत लोग कहेंगे, वह एक मां है. वह यह है, वह वह है. पाखंडी क्यों बनें? मेरा मतलब है कि अगर आप किसी और पर उसी की सराहना कर सकते हैं तो आप इसकी सराहना क्यों नहीं कर सकते. मेरा मतलब है कि ये दोहरे मानदंड क्यों हैं? "

Advertisement

बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने अपनी बीएफएफ करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और बहन अमृता अरोड़ा के साथ पार्टी में शिरकत की थी. कई लोगों ने मलाइका की ड्रेस को 'ट्रोल' किया था, कुछ ने तो उन्हें उम्रदराज भी बताया था.  उन्होंने कहा कि ट्रोलिंग उन्हें परेशान करती है? मलाइका ने कहा- हां, बिल्कुल. शुरू में ये बातें परेशान करती थीं, लेकिन यह समय के साथ नॉर्मल होता गया.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Under 19 Women's T20 World Cup: भारत ने जीता U-19 महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप | BREAKING NEWS