मलाइका अरोड़ा का यूं शरमाता चेहरा देख सुजैन खान बोलीं- मल्ला 18 की लग रही हो...

संडे के दिन सभी सेलेब्स फन डे मना रहे हैं. कैटरीना कैफ के बाद अब मलाइका ने भी संडे फील फ्री का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कभी वे अपने लुक्स को दिखाती नजर आ रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मलाइका अरोड़ा का यूं शरमाता चेहरा देख सुजैन खान ने किया कमेंट
नई दिल्ली:

अपने फैशन स्टाइल, लुक्स और कॉन्फिडेंस कि वजह से लाइमलाइट में रहने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. बीते दिनों उनकी बीच साइड की तस्वीरों ने धूम मचा दी थी. वहीं अब उनका एक क्यूट सा वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर फैंस के साथ ही उनके दोस्त भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो में मलाइका शरमाते हुए नजर आ रही हैं. कभी वे अपने बालों को ठीक कर रही हैं तो कभी वे अपने घर की झलकियां भी दिखाती नजर आ रही हैं.

मलाइका का लुक देख दोस्त ने किया कमेंट
संडे के दिन सभी सेलेब्स फन डे मना रहे हैं. कैटरीना कैफ के बाद अब मलाइका ने भी संडे फील फ्री का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कभी वे अपने लुक्स को दिखाती नजर आ रही हैं तो कभी वे घर की झलकियां दिखा रही हैं. इस वीडियो में वे काफी फिट और यंग दिख रही हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए सुजैन खान लिखती हैं- सो स्वीट माला तुम 18 की लग रही हो. वहीं मौका देखते ही फैंस ने भी पूछ ही लिया कि क्या बात है. मैडम क्या खाती हैं आप. 

लाइमलाइट में रहती हैं मलाइका 
मलाइका के बारे में बताएं तो वे आए दिनों लाइमलाइट में बनी रहती हैं. पिछले दिनों उनका शिमरी वनपीस में फोटोशूट काफी पसंद किया गया था. मलाइका एक सफल, डांसर, अभिनेत्री और बिजनेस मैन हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट सॉन्स दिए हैं.  'छैयां छैयां' और 'मुन्नी बदनाम हुई' जैसे गानों ने फैंस को दिल ही जीच लिया है. 

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Death का सच? CM के आदेश पर फिर होगा पोस्टमॉर्टम! | Zubeen Garg Second Postmortem News