सोशल मीडिया पर छाई मलाइका अरोड़ा की लेटेस्ट पोस्ट, वीडियो में दिखी 'नारी शक्ति'

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना लेटेस्ट प्रेजेंटेबल वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में मलाइका ने अपने कई किरदारों को प्रेजेंट करने की कोशिश की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत, स्टाइलिश और ग्लैमरस अदाकारा मलाइका अरोड़ा की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है. मलाइका अरोड़ा एक बार फिर अपने अंदाज से हर किसी को इंप्रेस कर रही हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का लेटेस्ट वीडियो फैंस के होश उड़ाने का काम कर रहा है. इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा ने खुद को कई अलग किरदारों में प्रेजेंट किया है. मलाइका अरोड़ा के इस वीडियो में विमेन पॉवर और कॉन्फिडेंस साफ देखने को मिल रहा है. 

एक ही वीडियो में दिखे मलाइका के कई सारे किरदार

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के डिफरेंट आउटफिट्स में उनके कॉन्फिडेंस और उनके एलिगेंस की झलक उनके लेटेस्ट वीडियो में देखने को मिल रही है. मलाइका ने अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट प्रेजेंटेबल वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में मलाइका ने अपने कई किरदारों को प्रेजेंट करने की कोशिश की है. मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एमी मैली के 'आई एम वfमेन, आई एम फीयरलेस' सॉन्ग में बहुत ही खूबसूरती से खुद की थ्रोबैक तस्वीरों और वीडियो को मिलाकर ये शानदार वीडियो बनाया. वीडियो की शुरुआत में मलाइका क्रीम कलर के शिमरी गाउन पहकर एक कॉन्फिडेंट विमेन को प्रेजेंट करती हुई नजर आ रही है. वहीं जैसे ही बात वीडियो में फियरलेस होने की आई मलाइका का वर्कआउट वाला वीडियो देखने को मिला. इसके बाद इसके बाद उनका ग्लैमरस अंदाज और फिर डिवाइन लुक ने फैंस की नींद उड़ा दी.

मलाइका के स्वैग ने जीता फैंस का दिल

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिनकी खूबसूरती को जितना पसंद किया जाता है उतना ही उनके कॉन्फिडेंस की भी तारीफ की जाती है. खास बात ये है कि मलाइका हर अटायर को बहुत ग्रेसफुली और ब्यूटीफुली कैरी करना जानती हैं. रेड हार्ट और हॉट इमोजी के साथ मलाइका पर फैंस प्यार की बौछार कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा है कि, 'आप कई सारी महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन है.'

Featured Video Of The Day
Pathankot: Ravi नदी का बढ़ा जलस्तर, बाढ़ में डूबे फजिल्का के कई गांव, देखें Ground Report