मलाइका अरोड़ा ने स्विमिंग पूल में योग की इस कठिन मुद्रा को किया ट्राई, देखें Photo

अब मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्विमिंग पूल के अंदर योग करते हुए एक फोटो शेयर किया जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) स्वमिंग पूल में योग करती आईं नजर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी पूरी फैमिली और ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ गोवा (Goa) में छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं. मलाइका ने इस बार क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर सेलिब्रेशन तक फैमिली के साथ गोवा में ही एन्जॉय किया है. साथ ही साथ इस दौरान वह सोशल मीडिया पर एक्टिव भी है और अपनी डेली लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खास पल अपने फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. अब मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्विमिंग पूल के अंदर योग की कठिन मुद्रा को करते हुए एक फोटो शेयर किया जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. 

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने योगा करते हुए खूबसूरत सी फोटो के साथ एक नोट भी शेयर किया है. एक्ट्रेस ने लिखा है- आइए नए साल पर वर्कआउट और योग रूटीन को किकस्टार्ट करते हुए एक नए हफ्ते की शुरुआत करें #MalaikasMoveOfTheWeek. फोटो में मलाइका पानी में बिल्कुल हैरान करने वाली मुद्रा में खड़ी हैं. यह मुद्रा पैरों को मजबूत बनाती है. साथ ही यह आपके फोकस और एकाग्रता को बढ़ाते हुए आपके संतुलन की चुनौती को बेहतर बनाता है.

बता दें कि मलाइक अरोड़ा, अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. अर्जुन कपूर ने पिछले साल अपने बर्थडे के दिन इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर मलाइका से अपने रिश्ते को सावर्जनिक भी कर दिया था. तभी से लेकर अर्जुन और मलाइका काफी सुर्खियों में हैं. हालांकि, शादी करने को लेकर अभी तक दोनों का कोई रिएक्शन नहीं आया है. बता दें, मलाइका अरोड़ा ने फिल्म निर्माता और अभिनेता अरबाज खान से शादी की थी, लेकिन शादी के 19 साल के बाद साल 2017 में उनका तलाक हो गया था. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM: महायुति सरकार में किसे क्या मिलेगा, सामने आया Formula!