मलाइका अरोड़ा अपने दिवंगत पिता के लिए करने जा रही हैं कुछ खास, बोलीं- वह मुझसे यही चाहते थे

हाल ही में मलाइका अरोड़ा के पिता का निधन हुआ है. इसके बाद मलाइका को कई जगह स्पॉट किया गया. इस बीच मलाइका अपने वर्क कमिटमेंट को भी पूरा करते दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पिता के लिए कुछ स्पेशल करने जा रही हैं मलाइका अरोड़ा
नई दिल्ली:

हाल ही में मलाइका अरोड़ा के पिता का निधन हुआ है. इसके बाद मलाइका को कई जगह स्पॉट किया गया. इस बीच मलाइका अपने वर्क कमिटमेंट को भी पूरा करते दिख रही हैं. पिता के निधन के बाद मलाइका ने अपना 49वां जन्मदिन भी बहुत ही प्राइवेट तरीके से मनाया. हालांकि नए जोश और एनर्जी के साथ वह एक बार फिर अपने काम में जुट गई हैं. इन दिनों मलाइका के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. वह कई ब्रांडों के लिए लगातार यात्रा और शूटिंग कर रही हैं.

बहुत ही जल्द मलाइका अरोड़ा एक डांस रियलिटी शो को जज करते हुए भी नजर आएंगी. इसके साथ ही उन्हें स्टार्टअप-केंद्रित सीरीज़ में एक बिजनेस इन्वेस्टर के रूप में भी देखा जाएगा. अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए मलाइका कहती हैं, "हम सभी को आगे बढ़ते रहना चाहिए...यही मेरे पिता मुझसे चाहते थे. मैं उस समय के लिए आभारी हूं जो मैंने इस नुकसान को स्वीकार करने में लगाया. यह आसान नहीं था, लेकिन खुद को ठीक होने के लिए समय देना जरूरी है. काम पर वापस आने से मुझे ध्यान केंद्रित करने, अपने मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित करने और अपनी मां और परिवार की देखभाल करने में स्पष्टता मिलती है".

मलाइका ने आगे कहा, "मैं जिन ब्रांडों के साथ काम कर रही हूं, उन्हें लेकर मैं रोमांचित हूं और अपनी रचनात्मकता को तलाशने के लिए उत्साहित हूं. मैं कुछ खास काम भी कर रही हूं, जिसकी घोषणा मैं जल्द ही करूंगी- यह मेरे पिता को समर्पित होगा". बात करें मलाइका के काम की तो वह कई मशहूर गाने में नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही उन्हें कई फिल्मों में भी कैमियो रोल करते हेउ देखा गया है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान
Topics mentioned in this article