मलाइका अरोड़ा ने कॉलेज में रहते हुए ही मॉडलिंग की दुनिया में अपना सफर शुरू किया और आखिरकार ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई. अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए मलाइका ने हाल ही में खुलासा किया कि कम उम्र में काम करने की उनकी इंस्पिरेशन आजादी हासिल करना था. हालांकि यह रास्ता चुनौतियों से भरा था. कर्ली टेल्स के एक नए एपिसोड में मलाइका ने खुलासा किया कि उनकी मां जॉयस पॉलीकार्प को उनकी कम अटेंडेंस की वजह से उनके कॉलेज से कॉल आते थे.
मलाइका ने याद किए पुराने दिन
बातचीत के दौरान मलाइका से पूछा गया कि उन्होंने कॉलेज में रहते हुए मॉडलिंग कैसे शुरू की. इस पर उन्होंने जवाब दिया, "मैंने असल में जय हिंद में अपने दो साल कॉलेज की पढ़ाई पूरी की फिर मैंने मॉडलिंग शुरू कर दी. यह बहुत मुश्किल हो रहा था क्योंकि मेरी मम्मी को कॉलेज से कॉल आने लग गए थे क्योंकि मेरी कॉलेज अटेंडेंस ठीक नहीं थी."
उन्होंने बताया कि उन्होंने कुछ कमर्शियल और कुछ शो करने शुरू किए. इसके बाद उन्होंने अपनी मां को बताया कि वह काम करना चाहती हैं क्योंकि वह इंडिपेंडेंट होना चाहती हैं. इस दौरान मलाइका से पूछा गया कि क्या वह पॉपुलैरिटी या इंडिपेंडेंस की तलाश में हैं.
मलाइका ने कहा, “मैं इंडिपेंडेंट होना चाहती हूं. मुझे कुछ ऐसा करने की जरूरत थी जिससे मुझे कुछ पैसे मिले. जहां तक पैसे की बात है पैसा आपके किसी भी काम का बायप्रोडक्ट है. मुझे अपना घर चलाने की जरूरत नहीं थी लेकिन मुझे लगा कि यह मेरी मां की मदद करने का एक अच्छा तरीका है क्योंकि वह एक सिंगल मदर थीं. मुझे लगा कि उस हालात में भी मदद करना अच्छा होगा. ऐसा नहीं है कि मेरी मां ने कभी इसकी उम्मीद की थी लेकिन मुझे लगा कि बड़ी बेटी होने के नाते यह मेरा कर्तव्य है.”
मलाइका अक्सर अपनी मां जॉयस के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं. 2022 में ग्रैजिया के साथ एक इंटरव्यू में मलाइका ने अपनी मां के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मां को "एक नए और अनोखे नजरिए से" देखा.
उन्होंने कहा, "मेरा बचपन बहुत अच्छा था, लेकिन यह आसान नहीं था. असल में पीछे मुड़कर देखें तो मैं इसे एक्सप्लेन करने के लिए जिस शब्द का इस्तेमाल करूंगी वह उथल-पुथल भरा है. लेकिन मुश्किल समय आपको जरूरी सबक भी सिखाता है."