मलाइका अरोड़ा ने अपनी मां को बताया परिवार की बैकबोन, इस खास अंदाज में विश किया बर्थडे

लाइका अपनी मां और बेटे के बेहद करीब हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी मां के साथ समय बिताती हैं और उनके घर पर जाकर साथ में खाना भी खाया करती हैं. अक्सर एक्ट्रेस रविवार को मां के घर जाकर अपना समय बिताती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मलाइका अरोड़ा की ने मम्मी को किया बर्थडे विश
नई दिल्ली:

अपनी जबरदस्त फिटनेस और स्टाइल के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की मां जॉयस अरोड़ा का आज जन्मदिन है. मलाइका अपनी मां के बेहद करीब हैं और वह मां को अपने परिवार की बैकबोन मानती हैं. मलाइका अरोड़ा ने मां जॉयस अरोड़ा को बर्थडे विश करते हुए उनके साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की हैं. इस तरह मां-बेटी की यह फोटो खूब पसंद की जा रही है, और फैन्स इस फोटो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. 

मलाइका अरोड़ा की मम्मी का जन्मदिन

मलाइका अरोड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर की. इस फोटो में मलाइका बिकिनी पहने नजर आ रही हैं वहीं उनकी मां ने सफेद रंग की सलवार कमीज पहनी हुई हैं और फोटो के लिए पोज कर रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, 'अरोड़ा फैमिली की बैकबोन.. हमारी मॉमसी.. हप्पी बर्थडे.. लव यू..'. मलाइका के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए ट्विंकल खन्ना और संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर ने भी मलाइका की मां जॉयस अरोड़ा को जन्मदिन की बधाई दी है. फैंस को तस्वीर में मलाइका और उनकी मां का कूल अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement

मां के बेहद करीब हैं मलाइका अरोड़ा

बता दें कि मलाइका अपनी मां और बेटे के बेहद करीब हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी मां के साथ समय बिताती हैं और उनके घर पर जाकर साथ में खाना भी खाया करती हैं. अक्सर एक्ट्रेस रविवार को मां के घर जाकर अपना समय बिताती हैं. क्रिसमस के मौके पर भी मलाइका को अपनी मां के साथ लंच करते स्पॉट किया गया था, इस दौरान अर्जुन कपूर भी उनके साथ थे. मलाइका के माता-पिता की दो संतानें हैं, अमृता अरोड़ा मलाइका की बहन हैं. एक शो के दौरान मलाइका ने बताया था कि चूंकि वो घर की बड़ी बेटी हैं उनकी मां उन्हें हमेशा बेटा कह कर ही पुकारती हैं. 

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं शिल्पा शेट्टी, दिखा अलग अंदाज

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: यूपी वालों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए क्या कहा?