शादी के लिए मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान को किया था प्रपोज, लेकिन 'दबंग' फिल्म के बाद रिश्तों में आई दरार

मलाइका अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने शो पर अरबाज और अपने रिश्ते के कुछ राज खोले. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मलाइका ने की अरबाज संग अपने रिश्ते पर बात
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. मलाइका हाल ही में अपना नया शो 'मूविंग इन विद मलाइका' लेकर आई हैं. यह शो मलाइका के जीवन के कुछ अनसुने पहलुओं को भी दिखा रहा है. इस शो का पहला एपिसोड शानदार रहा और पहले एपिसोड में मलाइका ने अपना इंट्रोडक्शन अपने अंदाज में दिया. फिल्मी दुनिया के पीछे मलाइका की जिंदगी कैसी है, शो इसी पर आधारित है. मलाइका अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने शो पर अरबाज और अपने रिश्ते के कुछ राज खोले. 

मूविंग इन विद मलाइका के पहले एपिसोड में मलाइका ने फराह से अपनी अरबाज संग टूटी शादी पर चर्चा की. उस दौर को याद करते हुए मलाइका ने बताया कि जब वे तलाक के बारे में सोच रही थीं तब उनके बेटे अरहान ने उन्हें पूरी तरह सपोर्ट किया था. इस दौरान मलाइका ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में हमेशा सही फैसले लिए हैं. यह कहते हुए मलाइका इमोशनल हो गईं और रोने लगीं. इस पर फराह कहती हैं, 'तुम तो रोते हुए भी खूबसूरत लगती हो'. 

इस फिल्म के बाद आने लगी दरार

शो के पहले एपिसोड में मलाइका ने बताया था कि उन्होंने अरबाज को शादी के लिए प्रपोज किया था. मलाइका ने कहा था, "अरबाज को शादी के लिए मैंने प्रपोज किया था. अरबाज स्वीटहार्ट हैं. जब मैंने उसे प्रपोज किया तो उन्होंने जगह और टाइम का चुनाव करने के बात कही थी". मलाइका के मुताबिक, दबंग फिल्म के पहले तक दोनों के बीच सब ठीक था, लेकिन फिल्म रिलीज के बाद से ही दोनों के बीच चीजें ख़राब होने लगीं. दोनों काफी चिढ़चिढ़े स्वभाव के हो गए थे. 

मलाइका अरोड़ा ने उन दिनों को भी याद किया जब उनका एक्सीडेंट हो गया था और कांच के कुछ छोटे टुकड़े उनकी आंख में चले गए थे. मलाइका को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था और वे डर गई थीं कि वे अपने बेटे को कभी दोबारा देख पाएंगी या नहीं. लेकिन जब सर्जरी के बाद उनकी आंखें खुली तो उन्होंने सबसे पहले अरबाज को देखा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
EC की Press Conference से पहले Akhilesh Yadav का बड़ा हमला: 'सुधार नहीं, परिवर्तन चाहिए' | SIR