पापा अरबाज खान की पत्नी के साथ क्रिकेट खेलते दिखे अरहान, शूरा की गेंद पर यूं हुए आउट

मलाइका अरोड़ा का बेटा अरहान खान, अरबाज खान की पत्नी शूरा के साथ क्रिकेट खेलता नजर आया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शूरा खान और अरहान खान की क्रिकेट बॉन्डिंग
नई दिल्ली:

अरबाज खान की पत्नी शूरा खान और उनके बेटे अरहान खान के बीच बहुत अच्छे रिश्ते हैं. अरबाज और मलाइका मिलकर अरहान की को-पेरेंटिंग करते हैं. शूरा के साथ भी अरहान की बॉन्डिंग अच्छी है. फिलहाल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. लेटेस्ट वीडियो में अरहान और शूरा क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. जूम ने शूरा और अरहान को उनकी बिल्डिंग में बैडमिंटन खेलते देखा. शूरा ने बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाली जबकि अरहान बॉलिंग कर रहे थे.

अरबाज और शूरा की शादी की बात करें तो मलाइका अरबाज की शादी में शामिल नहीं हुईं लेकिन अरहान ने इस समारोह में हिस्सा लिया और अपने पिता की लाइफ पार्टनर शूरा के साथ पोज भी दिया. रिसेप्शन के वायरल वीडियो में अरहान अपने ताऊ सलमान खान का पॉपुलर गाना 'तेरे मस्त मस्त दो नैन' गाकर मेहमानों को इंप्रेस किया.

Advertisement

अरहान का बॉलीवुड डेब्यू
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में अरबाज ने कहा कि अरहान तब बॉलीवुड में एंट्री करेंगे जब वह इसके लिए तैयार होंगे. उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि उन्हें इस काम के लिए तैयार होने में एक या दो साल लगेंगे. मुझे यकीन है कि वह किसी और काम को करने से पहले बतौर एक्टर ही काम करेंगे."

Advertisement

अरबाज-शूरा की शादी
अरबाज ने 24 दिसंबर, 2023 को अपनी बहन अर्पिता खान के घर पर मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ एक इंटिमेट सेरेमनी में निकाह किया. उन्होंने उनकी और रवीना टंडन की फिल्म पटना शुक्ला में काम किया था. इस शादी में सलमान खान और पूरा खान परिवार शामिल हुआ.

Advertisement

अरबाज मलाइका से 19 साल तक शादीशुदा रहे. 2016 में उनकी शादी टूट गई. मलाइका ने कई सालों तक एक्टर अर्जुन कपूर को डेट किया. हालांकि इस साल उनका ब्रेकअप हो गया. सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान उन्होंने सिंगल स्टेटस कन्फर्म भी किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा! | Nitish Kumar | Congress