मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ लिफ्ट में खूब खिंचवाईं सेल्फी, फोटो देख फैन्स को पसंद नहीं आई यह बात

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इन दिनों जर्मनी में छुट्टियों का लुत्फ ले रहे हैं और फोटो शेयर कर रहे हैं. लेकिन फैन्स को फोटो में अखर गई यह बात.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की फोटो में फैन्स ने पकड़ी यह बात
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इन दिनों जर्मनी में छुट्टियों को लुत्फ ले रहे हैं. बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ी में से एक अर्जुन और मलाइका सोशल मीडिया पर लगातार अपने वेकेशन पिक्स शेयर कर रहे हैं और उनके फैन्स को यह तस्वीरें पसंद भी आ रही हैं. मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अर्जुन के साथ तीन फोटो शेयर की हैं और यह तीनों ही फोटो लिफ्ट के अंदर है. इस फोटो में एक ऐसी बात है जो फैन्स की निगाहों में अटक गई है.

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर लिफ्ट के अंदर शानदार अंदाज में तस्वीरें खिंचवा रहे हैं. मलाइका अरोड़ा का ग्लैमरस अंदाज कमाल का है. हर फोटो में उनका लुक अलग और ड्रेसेस अलग हैं. लेकिन अर्जुन कपूर सेम लेदर जैकेट और कैप में नजर आ रहे हैं. बस फैन्स ने इस बात को पकड़ लिया है.

इसी वजह से फैन्स अर्जुन के लुक पर कमेंट कर रहे हैं. एक कमेंट आया है कि इसके पास जैकेट नहीं है कोई! और ये 3-3 बार चेंज कर रही है. वहीं कुछ फैन्स कह रहे हैं कि इस जोड़ी को नजर न लगे.

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अकसर वेकेशन पर जाते हैं, तस्वीरें शेयर करते हैं. यही नहीं, फैन्स अकसर कमेंट में दोनों से शादी के बारे में भी पूछते हैं. हालांकि मलाइका अरोड़ा यह बात साफ कर चुकी हैं कि जब उन दोनों को लगेगा तो वह शादी भी कर लेंगी. 

Featured Video Of The Day
Top News | Nalanda Flood | Amer Fort Wall Collapsed | Delhi Rain | PM Modi | No Dream 11 on Jersy