मलाइका अरोड़ा अपनी खूबसूरती के अलावा अपने फिटनेस के लिए भी लोगों के बीच मशहूर हैं. मलाइका ने इस उम्र में जिस तरह से खुद को मेन्टेन कर रखा है, वह वाकई काबिले तारीफ है. मलाइका आज की महिलाओं को फिटनेस गोल देती हैं. मलाइका को सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव देखा जाता है, जहां वे अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मलाइका आए दिन अपने स्टाइलिश लुक से लोगों को हैरान कर देती हैं. Malaika Arora ने एक बार फिर अपनी एक पूल साइड फोटो शेयर कर फैन्स के दिलों को जीत लिया है. इस फोटो में मलाइका का अंदाज देखते ही बन रहा है.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Malaika Arora ने इस फोटो को शेयर किया है, जिसमें वे पूल किनारे लेटकर पोज देते हुए किसी जल परी से कम नहीं लग रही हैं. इस फोटो में मलाइका ऑरेंज और ब्लैक टू-पीस में नजर आ रही हैं. मलाइका के पैर पूल में हैं और वे आंखों पर चश्मा लगाकर बड़े ही कातिलाना स्टाइल में फोटो के लिए पोज दे रही हैं. मलाइका ने फोटो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'Sunday sunny side up…… ???? @itsmspreetatoyou". मलाइका के इस कैप्शन पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सितारों तक के कमेंट्स आ रहे हैं. अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी अपनी गर्लफ्रेंड की फोटो पर कमेंट किया है, जो सभी का ध्यान खींच रहा है.
Arjun Kapoor ने मलाइका की पोस्ट पर 'नाइस कैप्शन' कमेंट किया है. वहीं फैन्स के 'ब्यूटीफुल', 'गॉर्जियस', 'स्टनिंग', 'लवली' जैसे कमेंट्स की मानों पोस्ट पर बाढ़ आ गई है. लोग फायर और दिल इमोजी भी बनाकर Malaika Arora की पोस्ट पर प्यार लुटा रहे है. गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर साथ में घूमते-फिरते स्पॉट होते हैं.
ये भी देखें: Richa Chadha ने कहा- NRI प्रेम कहानियों का दौर गया, महंगाई से पड़ता है फर्क | The Great Indian Murder | Pratik Gandhi