मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर से अपने रिश्ते को बताया 'पवित्र', आंखों में संजो रखा है यह सपना

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वह खुल्लमखुल्ला प्यार का इजहार भी कर चुके हैं. अब उनके फैन्स को इंतजार है तो दोनों के परिणय बंधन में बंधने का. जानें मलाइका ने अर्जुन से संबंध को लेकर क्या कहा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर को लेकर कही यह बात
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वह खुल्लमखुल्ला प्यार का इजहार भी कर चुके हैं. अब उनके फैन्स को इंतजार है तो दोनों के परिणय बंधन में बंधने का. मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर से इस बारे में कई बार पूछा भी गया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर से शादी को लेकर खुलकर बात की है और अपने रिश्ते के बारे में कई अहम बातें बताई हैं. मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ अपने इस संबंध को पवित्र रिश्ता बताया है. 

मलाइका अरोड़ा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'हर रिश्ते की एक प्रक्रिया होती है, और प्लान होते हैं. कब और कहां चीजों को अंजाम दिया जाना है. अगर आप ऐसे रिश्ते में जहां आपको यही पता नहीं है कि करना क्या है तो मैं अपने रिश्ते में उस मुकाम पर नहीं हूं. यह रिश्ता पवित्र है और मेरे बेहद जरूरी भी. हम उस मुकाम पर हैं जहां हम यह सोच रहे हैं कि हमारा अगला कदम क्या और कहां होगा. '

मलाइका अरोड़ा ने आगे कहा, 'हम चीजों के बारे में बहुत बात करते हैं. हमारी राय भी एक ही रहती है और विचार भी. हम एक दूसरे को समझते भी हैं. हम उस मैच्योर स्टेज पर हैं कुछ और चीजों को जानने की जगह बाकी है, लेकिन हम एक साथ फ्यूचर को देखने जाएंगे और हम देखना चाहेंगे कि इस रिश्ते को यहां से कहां ले जा सकते हैं. हम इसे बारे में हंसते हैं, मजाक करते हैं, लेकिन हम उतने ही गंभीर भी हैं. आपको अपने रिश्ते में पॉजिटिव और सिक्योर फील करना चाहिए. मैं बहुत खुश और पॉजिटिव हूं. अर्जुन मुझे वह भरोसा देते हैं. हां, मुझे नहीं लगता कि हम एक ही बार में सारे पत्ते खोलने वाले हैं. मैं हमेशा उनसे कहती हूं मैं तुम्हारे साथ बुढ़ी होना चाहूंगी. बाकी चीजें हम समय के साथ तय कर लेंगे, लेकिन मैं जानती हूं वह मेरी पसंद हैं.'

Advertisement

ये VIDEO भी देखें : हुमा कुरैशी की ईद पार्टी में पहुंचे रिया चक्रवर्ती और रकुल प्रीत सहित कई सेलेब्‍स

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Bangladeshi घुसपैठियों के साथ AAP- BJP नेता Smriti Irani का बड़ा आरोप | Kejriwal