Malaika Arora ने जब-जब किया रैंप वॉक, स्टाइलिश अंदाज और लुक से बना लिया दीवाना- देखें Video

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने लेटेस्ट वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी बेहतरीन फिटनेस की वजह काफी यंग दिखती हैं. एक्ट्रेस अपनी फिटनेस के अलावा स्टाइलिश सेंस के लिए भी खूब पहचान रखती हैं. समय-समय पर नए-नए वीडियो के जरिए मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं. उनका फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो स्टाइलिश लुक में रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Video) के लेटेस्ट वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपनी कई तस्वीरों का एक कोलाज बनाया है, जिसमें वो रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं. इस दौरान अलग-अलग ड्रेस में मलाइका अरोड़ा की खूबसूरती देखती ही बन रही है. मलाइका के इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं. फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी उनके वीडियो पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं.

बता दें कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने बॉलीवुड फिल्मों और स्टेज शो पर जबरदस्त डांस के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने इसके जरिए अपनी जबरदस्त पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 'छैंया छैंया', 'अनारकली' और 'मुन्नी बदनाम' जैसे सुपरहिट सॉन्ग उन्होंने दिए हैं. अपने डांस के साथ-साथ वह अपने लुक्स और स्टाइल से भी लोगों का खूब ध्यान खींचती हैं. मलाइका अरोड़ा आखिरी बार एक्ट्रेस 'इंडियाज बेस्ट डांसर' शो में बतौर जज नजर आई थीं. 

Featured Video Of The Day
SEBI का ₹250 SIP का Plan, Mutual Fund में निवेश होगा आसान! | EXPLAINER