Malaika Arora ने दोस्तों संग की पार्टी, रेड आउटफिट में अर्जुन कपूर के साथ दिये पोज- देखें Photos

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की कुछ तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वह करण जौहर (Karan Johar), बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), करिश्मा कपूर (Karisma Kappor) व बॉलीवुड के बाकी सितारों के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) संग दिये पोज
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने स्टाइल और अपने अंदाज से अकसर लोगों का दिल जीतती हुई नजर आती हैं. वह फिटनेस के मामले में भी हमेशा आगे रहती हैं, साथ ही बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस के तौर पर भी जानी जाती हैं. इससे इतर मलाइका अरोड़ा की कुछ तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वह करण जौहर (Karan Johar), बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), करिश्मा कपूर (Karisma Kappor) व बॉलीवुड के बाकी सितारों के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रही हैं. फोटो में एक्ट्रेस रेड कलर के आउटफिट में दिखाई दे रही हैं, जिसमें उनका स्टाइलिश अंदाज वाकई कमाल का लग रहा है. 

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी एक वायरल फोटो में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और करण जौहर (Karan Johar) के साथ बैठी दिखाई दे रही हैं तो वहीं दूसरी फोटो में वह करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा, करण जौहर और अन्य कलाकारों के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को यूं तो करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था, लेकिन ये सोशल मीडिया पर भी जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इसके अलावा एक फोटो मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है, जिसमें पार्टी के दौरान ही पोज देती हुई नजर आ रही हैं. 

Advertisement

Advertisement



मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की इन सभी तस्वीरों में उनका अंदाज वाकई कमाल का लग रहा है. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह सोनी टीवी पर इंडियाज बेस्ट डांसर में बतौर जज नजर आई थीं. शो को उन्होंने गीता कपूर और टेरेंस लेविस के साथ जज किया था. इसके अलावा मलाइका अरोड़ा अपने योग वीडियो और फोटो के लिए भी खूब जानी जाती हैं. अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सतर्क रहने वाली मलाइका अरोड़ा अकसर योग फोटो और वीडियो शेयर करते हुए दिखाई देती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Police ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्‍तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा | Mumbai