मलाइका अरोड़ा ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर करते हुए बता दिया है कि उनका आने वाला साल यानी कि 2025 कैसा जाने वाला है. एक्ट्रेस को लेकर चर्चा थी कि 2024 उनके लिए काफी उतार-चढाव भरा रहा है. पर्सनल लाइफ में उन्हें झटके लगे. पहले अर्जुन कपूर से ब्रेकअप और फिर उसके बाद उनके सौतेले पिता का निधन. दोनों ही घटनाओं ने मलाइका का स्ट्रेस लेवल बढ़ाया लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि 2025 के लिए वो कमर कस चुकी हैं और उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है कि वो आने वाले साल का स्वागत कुछ इस तरह करने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो बाथरोब पहने एक होटल रूम में नजर आ रही हैं. बैग्राउंड में म्यूजिक चल रहा है और मलाइका डांस करते करते उठती हैं और फिर दूसरे कोने में जाकर छिप जाती हैं. मलाइका के इस वीडियो पर लिखा है, 2025 में वृश्चिक राशी वालों का मूड - बेफिक्र, हैप्पी, मॉइश्चराइज्ड, पैसे कमाना, फोकस्ड, अपनी राह पर, पॉजिटिव, ग्लोइंग, ग्रोइंग.
मलाइका की इस पोस्ट पर फैन्स ने किया रिएक्ट
मलाइका की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब प्यार बरसाया. एक ने लिखा, हमेशा आगे बढ़ती रहो मलाइका. एक ने कमेंट किया, अर्जुन कपूर वापस आ गया क्या? एक ने लिखा, जिंदगी में ये सब आजाए और क्या चाहिए. एक ने कहा, वीडियो अर्जुन कपूर बना रहा है क्या? एक फैन ने पूछा, पहले ये बताइए कि इस मग में है क्या जो आप पी रही हैं.