पायल, बिंदी, गजरा...फुल मराठी मुलगी बनीं मलाइका अरोड़ा, फैन्स - बोले जिम लुक से अच्छा है ये

ये वीडियो शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, पारंपरिक ते अधिक सुंदर. वैसे मलाइका के इस कैप्शन पर कोई शक नहीं. ट्रेडिशनल लुक वाकई जबरदस्त दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मलाइका का इंडियन लुक
नई दिल्ली:

अपने जिम लुक को लेकर चर्चा में रहने वाली मलाइका अरोड़ा फिलहाल अपने देसी लुक की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें वो ट्रेडिशनल मराठी लुक में नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि मलाइका अपनी पायल से लेकर बालों में लगे गजरे तक पूरा श्रृंगार दिखाती हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, पारंपरिक ते अधिक सुंदर. वैसे मलाइका के इस कैप्शन पर कोई शक नहीं. ट्रेडिशनल लुक वाकई जबरदस्त होता है...इसका कोई जवाब नहीं और मलाइका जब ये लुक ट्राय करें तो फिर क्या ही कहना.

मलाइका ने ब्लैक धोती और गोल्डन और रेड ब्लाउज पहना था. उनका मेकअप इतना खूबसूरत लग रहा था कि बस. इसे देखकर तो लग रहा है कि मलाइका उन जिम वाली ड्रेसेज में कितनी अलग लगती हैं. उनके ज्यादातर फैन्स यही कहते दिखे कि मलाइका मैम हमेशा ऐसे ही रहा करो.

Advertisement

सोशल मीडिया पर आई तारीफों की बाढ़

एक फैन ने लिखा, स्वर्ण सुंदरी पांव से लेकर सिर तक. एक ने लिखा, 50 साल की लगती नहीं. एक फैन ने अर्जुन कपूर को बीच में लाते हुए लिखा, अर्जुन राव की मस्तानी बाई...सही बोला ना. एक ने लिखा, आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वैसे मलाइका इंडियन लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं. वैसे भी आजकल एक्ट्रेसेज अलग-अलग तरह के लुक ट्राय करने में इतनी बिजी रहती हैं कि जब इंडियन लुक में आती हैं तो नजरें ठहर ही जाती हैं. मलाइका के साथ भी कुछ ऐसा ही...रोज जिम टाइट्स में दिखने वाली मलाइका का ये लुक बेहद शानदार लग रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan Bird Flu Cases: Jaisalmer में 11 January को मिला था पहला केस, अब तक 35 पक्षियों की मौत